Raipur: 7 लाख रुपये के घूस मामले में CBI का छापा, दो अफसरों पर कार्रवाई जारी

रायपुर, CBI Raid: रायपुर के सेंट्रल जीएसटी कार्यालय में सीबीआई ने देर रात छापेमारी की कार्रवाई की। सीबीआई को सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों पर रिश्वत लेने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद एक्शन लेते हुए सीबीआई की टीम ने इस कार्यालय में रेड डाली। इस कार्रवाई के दौरान अधिकारियों से लगातार पूछताछ की जा रही है और जांच अभी जारी है।
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने सेंट्रल जीएसटी के इंफोर्समेंट विंग में कार्रवाई की है। यह छापेमारी एक बड़े रिश्वत मामले से जुड़ी है, जिसमें आरोप है कि दो सीनियर अधिकारियों – अधीक्षक पल्लव और आशीष पाठक – पर सात लाख रुपये की घूस लेने का आरोप था। दोनों अधिकारियों के खिलाफ शिकायत केंद्रीय मंत्रालय तक पहुंची थी, जिसके बाद सीबीआई ने रातोंरात यह छापेमारी की।
सीबीआई ने छापेमारी के दौरान दफ्तर के दस्तावेजों की जांच की, हालांकि छापे के दौरान क्या कुछ मिला है और इस कार्रवाई का आधार क्या है, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
दूसरी ओर, सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद सेंट्रल जीएसटी के दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। सीबीआई की टीम अब इस घूस मामले में पूरी तरह से जांच कर रही है, और यह मामला उनके लिए एक बड़ा कड़ा कदम साबित हो सकता है।