छत्तीसगढ़
रायपुर खादी ग्राम उद्योग में आग

राजधानी रायपुर के खादी ग्राम उद्योग में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि, आग लगने से बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर में कुछ लोग फंस गए। हालांकि, मौके पर दमकल और पुलिसकर्मियों की टीम ने आग पर नियंत्रण पा लिया है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
कोतवाली थाना प्रभारी सुधांशु बघेल के मुताबिक, आग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर के बिजली बॉक्स में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी। जिस तेजी से धुआं ऊपर फर्स्ट फ्लोर पर जाने लगा। इस दौरान फर्स्ट फ्लोर पर कुछ लोग मौजूद थे। आग उठने की स्थिति में फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई।
इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है। इस मामले में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। साथ ही लोगों को भी बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।