छत्तीसगढ़

CM साय के सचिव मुकेश बंसल को हटाकर रजत कुमार को दी गई जिम्मेदारी, साथ ही 6 जिलों के डिप्टी-अपर और जॉइंट कलेक्टर्स के भी तबादले

रायपुर: New Secretary of CM Sai: छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक गलियारों में बड़ा बदलाव हुआ है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सचिव मुकेश बंसल से सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) का अतिरिक्त प्रभार हटा लिया गया है। अब उनकी जगह ये जिम्मेदारी वरिष्ठ IAS अफसर रजत कुमार को सौंपी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

बंसल अब भी सीएम सचिव, पर GAD से हटे

हालांकि मुकेश बंसल मुख्यमंत्री के सचिव बने रहेंगे और साथ ही उनके पास वित्त विभाग व वाणिज्य कर (आबकारी को छोड़कर) की जिम्मेदारी भी यथावत रहेगी। लेकिन अब GAD का प्रभार उनसे हटाकर रजत कुमार को दिया गया है।

रजत कुमार के पास पहले से ही वाणिज्य एवं उद्योग विभाग और सार्वजनिक उपक्रम विभाग की जिम्मेदारी है। इसके अलावा वे वाणिज्य एवं उद्योग रेल परियोजना विभाग के सचिव भी हैं। अब GAD का अतिरिक्त प्रभार भी उन्हें मिल गया है।

छह जिलों में डिप्टी, अपर और जॉइंट कलेक्टर्स बदले गए

इसके अलावा राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों का भी तबादला किया है। इन तबादलों की सूची कुछ यूं है:

  • विनायक शर्मा – नए अपर कलेक्टर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
  • ममता यादव – संयुक्त कलेक्टर, बिलासपुर
  • माधुरी सोम ठाकुर – संयुक्त कलेक्टर, कोरबा
  • स्निग्धा तिवारी – संयुक्त कलेक्टर, जांजगीर-चांपा
  • अशोक कुमार मार्बल – डिप्टी कलेक्टर, सारंगढ़-बिलाईगढ़
  • गीता रायस्त – उपायुक्त, संभागीय आयुक्त कार्यालय, बस्तर, जगदलपुर

सरकार का मकसद: प्रशासनिक मशीनरी को बनाना और चुस्त-दुरुस्त

इन बदलावों को लेकर सरकार का मानना है कि इससे प्रशासनिक कार्यों में और पारदर्शिता व दक्षता आएगी। खास तौर पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और औद्योगिक जिलों में बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में यह कदम अहम माना जा रहा है।

Also Read: छत्तीसगढ़ में रेत खरीदी होगी ऑनलाइन, सरकारी दर पर घर तक पहुंचेगी बालू – ठेकेदारों की मनमानी पर लगेगी लगाम

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button