CG BREAKING : राम वन गमन पथ निर्माण की जांच के लिए विधायक अजय चंद्राकर की अध्यक्षता में बनी सोशल ऑडिट कमेटी, गड़बड़ियों की होगी जांच
![](https://dakshinkosal.com/wp-content/uploads/2025/01/ajayChandrakarBJP-780x470.webp)
रायपुर- Ram Van Gaman Path: छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ के निर्माण में कथित गड़बड़ियों के आरोपों की जांच के लिए राज्य सरकार ने एक सोशल ऑडिट कमेटी का गठन किया है। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस शासनकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाया था।
कमेटी के अध्यक्ष अजय चंद्राकर होंगे, और इसमें कुल सात सदस्य शामिल किए गए हैं, जिनमें तीन पुरातत्ववेत्ता भी शामिल हैं। इस कदम को सरकार ने एक साल पहले बजट सत्र में दिए गए आश्वासन को पूरा करने के तौर पर देखा है।
![](https://dakshinkosal.com/wp-content/uploads/2025/01/ac.webp)
भा.ज.पा विधायक अजय चंद्राकर ने राम वन गमन पथ निर्माण में अनियमितताओं के आरोप लगाए थे और इसके बाद ही इस पर जांच की मांग की गई थी। अब, आगामी सत्र से पहले सरकार ने इस कमेटी का गठन कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
![](https://dakshinkosal.com/wp-content/uploads/2025/01/bccs-717x1024.webp)
कमेटी का मुख्य उद्देश्य इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में पारदर्शिता सुनिश्चित करना और सभी तरह की गड़बड़ियों का पता लगाना है। अब राज्यवासियों की नजरें इस जांच के नतीजों पर टिकी हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है।
Also Read: CG Vidhan Sabha Budget Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र के लिए आदेश जारी, जानिए कब होगा