
रायपुर। रायपुर के डीडी नगर इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर शादी से मुकर गया। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
क्या है मामला?
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता का आरोपी अभिषेक मिश्रा से डेढ़ साल पहले परिचय हुआ था। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती का संबंध विकसित हुआ और अभिषेक ने युवती से शादी का वादा किया। इसके बाद आरोपी ने युवती को होटल में बुलाकर उसके साथ बार-बार शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया और बातचीत भी बंद कर दी।
Also Read: बॉयफ्रैंड ने दोस्तों से कराया गैंगरेप… नाबालिग के सुसाइड नोट से कांपी रूह