CG Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण 28-29 को
- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर
CG Panchayat Chunav: पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2024-25 के लिए आरक्षण प्रक्रिया की टाइम टेबल जारी कर दिया है। इस बार चुनाव की प्रक्रिया के तहत आरक्षण के लिए स्पष्ट तारीखें तय की गई हैं, ताकि काम तय समय में निपटाया जा सके।
कब होगी आरक्षण की प्रक्रिया?
जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पदों के आरक्षण की प्रक्रिया 28 से 29 दिसंबर के बीच पूरी की जाएगी। इसके बाद संबंधित जिलों के कलेक्टर इन पदों के लिए आरक्षण अधिसूचना जारी करेंगे।
कलेक्टरों ने पहले ही कर दी है तैयारी
इस पूरी प्रक्रिया को सही ढंग से अंजाम देने के लिए संबंधित जिलों के कलेक्टर 23 दिसंबर को ही आरक्षण प्रक्रिया की सूचना जारी कर चुके हैं। अब ये प्रक्रिया पूरी कर 29 दिसंबर तक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव का काउंटडाउन शुरू
चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। अब सभी जिलों के कलेक्टर पूरी तेजी से काम में जुटे हैं, ताकि पंचायत चुनाव की तैयारियां समय पर पूरी हो सकें।