
रायपुर। Robbery in kharora: रायपुर से सटे खरोरा थाना क्षेत्र के केवराडीह गांव में डकैती की बड़ी वारदात सामने आई है। बीती रात 6 से 7 नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने किसान राधेलाल भारद्वाज के घर में घुसकर परिवार को बंधक बना लिया और लूटपाट कर फरार हो गए। डकैत घर से करीब 6 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात लेकर भाग निकले।
आधी रात को दिया वारदात को अंजाम
घटना आधी रात की बताई जा रही है, जब पूरा गांव गहरी नींद में था। डकैतों ने घर में घुसते ही सबसे पहले किसान और उसके परिवार के सदस्यों के हाथ-पैर बांध दिए। उनके पास पिस्तौल और अन्य हथियार थे, जिनका डर दिखाकर उन्होंने परिवार को धमकाया। बदमाशों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की, जिससे वे सहमे हुए हैं।
डकैतों के जाने के बाद किसी तरह खोले बंधन
डकैतों के जाने के बाद परिवार के सदस्यों ने किसी तरह अपने बंधन खोले और पड़ोसियों को जानकारी दी। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।
इलाके में दहशत, सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल
Robbery in Kharora of Raipur: इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। लोग डरे हुए हैं और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। सवाल ये भी उठ रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद भी बदमाश आसानी से फरार कैसे हो गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी है और बदमाशों की तलाश जारी है।