क्राइमछत्तीसगढ़

सैफ अली खान हमला केस..छत्तीसगढ़ से संदिग्ध हिरासत में:दुर्ग RPF ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा, मुंबई पुलिस करेगी पूछताछ

एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया है। शनिवार को मुंबई पुलिस के इनपुट पर दुर्ग स्टेशन से आरोपी को हिरासत में लिया गया। RPF ने उसे दोपहर करीब 1.30 बजे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से उतारा।

दुर्ग आरपीएफ टीआई एसके सिन्हा ने बताया कि, आरपीएफ ने कई ट्रेनो में उसकी तलाश की। इस दौरान ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से उसे उतारकर अपनी कस्टडी में रखा है। आरपीएफ टीआई का कहना है मुंबई पुलिस दुर्ग आ रही है। वही उससे पूछताछ करेगी।

15 जनवरी की रात सैफ के घर में घुसते हुए संदिग्ध।
15 जनवरी की रात सैफ के घर में घुसते हुए संदिग्ध।
15 जनवरी की रात सैफ के घर की सीढ़ियों से नीचे उतरता संदिग्ध।
15 जनवरी की रात सैफ के घर की सीढ़ियों से नीचे उतरता संदिग्ध।

जनरल डिब्बे में बैठा था संदिग्ध

संदिग्ध का नाम आकाश कन्नौजिया है। जो मुंबई का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि, वह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डिब्बे में बैठा हुआ था। मुंबई से भेजे गए फोटो के आधार पर आरपीएफ के जवान अलग-अलग ट्रेनों में लगातार तलाशी ले रहे थे। बताया जा रहा है कि करीब 1:30 बजे जब ज्ञानेश्वरी ट्रेन दुर्ग पहुंची तो संदेही जनरल डिब्बे में बैठा हुआ था। संदिग्ध को वहीं से हिरासत में लिया गया।

इस तस्वीर के आधार पर आरोपी को दुर्ग RPF ने हिरासत में लिया है।
इस तस्वीर के आधार पर आरोपी को दुर्ग RPF ने हिरासत में लिया है।

क्या है पूरा मामला

मुंबई में एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया था। घटना मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर बुधवार देर रात करीब 2.30 बजे हुई। इस हमले में एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। हमले में चाकू का टुकड़ा पीठ पर भी फंसा था। घायल सैफ को रात में ही लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है।

लीलावती हॉस्पिटल में सर्जरी करके सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास फंसा चाकू का यह टुकड़ा निकाला गया।
लीलावती हॉस्पिटल में सर्जरी करके सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास फंसा चाकू का यह टुकड़ा निकाला गया।

सैफ बेटे तैमूर के साथ अस्पताल में पैदल दाखिल हुए थे

लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन डांगे ने बताया, “सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ अस्पताल के भीतर पैदल आए थे। उनके हाथ पर दो घाव थे। एक घाव गर्दन पर भी था जिसकी प्लास्टिक सर्जरी हुई है। स्पाइन के पास से फंसा चाकू का टुकड़ा ऑपरेशन से निकाला गया है। सैफ को इन्फेक्शन से बचाने के लिए डॉक्टर्स ने विजिटर्स पर रोक लगा दी है। डॉक्टर ने बेड रेस्ट की सलाह दी है। उम्मीद है कि एक हफ्ते में रिकवरी हो जाएगी।

मेड ने बताया- हमलावर ने एक करोड़ रुपए मांगे थे

यह घटना सैफ-करीना के बच्चों तैमूर-जेह के कमरे की बताई जा रही है, जहां बच्चों की देखभाल करने वाली मेड (नैनी) अरियामा फिलिप उर्फ लीमा मौजूद थी। उसने पुलिस को बताया कि उसे बाथरूम के पास एक परछाई नजर आई थी।

उसे लगा कि करीना शायद अपने छोटे बेटे को देखने आई होंगी, लेकिन तभी एक व्यक्ति दिखा, जिसने उसे धमकाया और एक करोड़ रुपए की मांग की। हमलावर को देखकर मेड चीखी। आवाज सुनकर सैफ अली खान बच्चों के कमरे में पहुंचे। सैफ को देखते ही अज्ञात शख्स ने उन पर हमला कर दिया। आरोपी और सैफ के बीच हाथापाई हुई। इस बीच दूसरी मेड भी आ गई।

Also Read: 20 जनवरी से लगेगी आचार संहिता! 28 फरवरी से पहले आएगा परिणाम

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button