
jashpur:जशपुर। शादी के चंद रोज पहले युवती ने अपने घर से निकलकर पास लगे पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बगीचा पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है
घटना जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम बुटूंगा के सरपंच नकुल राम का परिवार बेटी प्रतिमा की शादी की तैयारी में जुटा था, इस बीच प्रतिमा ने आज सुबह घर के पास लगे पेड़ में फांसी लगातार आत्महत्या कर ली. बेटी के इस कदम से पूरा परिवार अवाक है.

Also Read:नवरात्रि 2025: अष्टमी और नवमी पर कन्या पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त, जानिए किस उम्र की हो कन्या