विदा होते भावुक हुई एसडीएम योगिता, कहा कि कुरूद हमेशा मेरी यादों में रहेगा; यहां के लोग बेहद सरल…
कुरूद। एसडीएम योगिता देवांगन का स्थानांतरण कुरूद से धमतरी हो गया है। नए एसडीएम सुनील शर्मा आए हैं। कुरूद अनुविभाग के राजस्व अधिकारी , पटवारियों एवं कर्मचारियों ने कुरूद रेस्ट हाउस में विदाई समारोह एवं अभिनंदन कार्यक्रम किया। महिला दिवस पर एसडीएम योगिता देवांगन को विदाई दी। नए एसडीएम सुनील शर्मा का अभिनंदन भी किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम देवांगन ने कुरूद अनुविभाग के कार्यकाल को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि यहां के लोग यहां की कार्यशैली एवं यहां की व्यवस्था मुझे हमेशा से ही पसंद आई और मैं इन्हे कभी भी भुला नहीं सकूँगी। कुरूद हमेशा मेरी यादों में रहेगा। नवपदस्थ एसडीएम सुशील शर्मा ने सभी से यह विश्वास दिलाते हुए कहा कि कुरूद की इस सरल प्रशासनिक व्यवस्था को में भी यही निरंतरता प्रदान करने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर सीईओ सत्यनारायण वर्मा , बीएमओ डॉ यू एस नवरत्न , तहसीलदार भूपेंद्र गावरे , नायब तहसीलदार आंकाक्षा साहू , भखारा नायब तहसीलदार विवेक गोहिया , नायब तहसीलदार एन एल साहू , नायब तहसीलदार कुरैटी , मगरलोड तहसीलदार हेमलता डहरिया , पटवारी संघ प्रदेश महामंत्री जीवराखन कश्यप , पटवारी जिलाध्यक्ष विरेंद्र बैस , राजेश चंद्राकर , योगेंद्र कलमकार , संगीता साहू , अंजली मत्स्यपाल , तनुजा यदु , झरना कौशिक , खुशबू कंवर , रेवती साहू , मयूरी भतपहरी , लालजी ध्रुव , कमल नारायण ध्रुव , किशोर कुंभज , लोकेश निर्मलकर , भूपेंद्र साहू , खोवा राम साहू , लिलेश , यामिनी साहू , मोहित ध्रुव , राजेंद्र मानिकपुरी , सूर्यवंशी , रोहित पांडेय सहित कुरूद , भखारा , मगरलोड कर्मचारीगण उपस्थित थे ।