क्राइमछत्तीसगढ़

लव, सेक्स और धोखा: PHE के SDO ने महिला डॉक्टर को बनाया हवस का शिकार, प्रेग्नेंट होने पर कराया गर्भपात, दूसरी लड़की से कर रहा था शादी, पुलिस के पहुंचते ही….हुआ फरार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में PHE विभाग के SDO पर महिला डॉक्टर ने शादी का झांसा देकर 7 साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि जब वह गर्भवती हुई, तो आरोपी ने जबरदस्ती अबॉर्शन करवा दिया। मामला तब सामने आया जब आरोपी की दूसरी लड़की से शादी की खबर पीड़िता को लगी और उसने पुलिस में FIR दर्ज करवाई। इसके बाद आरोपी फरार हो गया और पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है।

कैसे शुरू हुई ये कहानी?

बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय मेडिकल छात्रा और आरोपी SDO नमित कोसरिया के बीच 2018 से दोस्ती थी। नमित उस समय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था और पीड़िता मेडिकल की पढ़ाई। दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और नमित ने शादी का वादा कर युवती से संबंध बनाए।

प्रेम में भरोसा, लेकिन मिला धोखा

पीड़िता के मुताबिक, नवंबर 2019 में नमित उसे अपने अज्ञेय नगर स्थित घर ले गया और पहली बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद यह सिलसिला चलता रहा। 2023 में युवती प्रेग्नेंट हो गई तो नमित ने शादी से पहले गर्भ नहीं रखने की बात कहकर जबरदस्ती उसका अबॉर्शन करा दिया।

जन्मदिन पर नहीं आया तो टूटा भरम

हर साल 14 अप्रैल को नमित अपना जन्मदिन पीड़िता के साथ मनाता था, लेकिन इस साल वह नदारद रहा। शक होने पर जब युवती ने पता लगाया तो सामने आया कि वह किसी और लड़की से शादी करने जा रहा है और 3 मार्च को उसकी सगाई भी हो चुकी है।

FIR के बाद हड़कंप, बारात से पहले पहुंची पुलिस

इस धोखे से आहत होकर महिला डॉक्टर ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी के घर और जांजगीर-चांपा स्थित ऑफिस में दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। जानकारी के अनुसार, 20 अप्रैल को आरोपी की शादी थी और इससे पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक दूल्हा फरार हो चुका था।

पुलिस कर रही तलाश

पुलिस का कहना है कि SDO नमित कोसरिया की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। भिलाई सहित कई जगहों पर दबिश दी गई है। जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा और कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: CG Crime: मंगेतर ने खुद रच दी साजिश, प्रेमी से कराया दूल्हे का अपहरण, खेत में जमकर पिटाई, मौत के डर से जान बचाकर भागा युवक

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button