CG Family Suicide: एक ही परिवार के 4 लोगों की संदिग्ध मौत, पिता ने ज़हर देकर परिवार को मार डाला? फिर खुद लगाई फांसी!

CG Family Suicide: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से मंगलवार सुबह एक खौफनाक खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। बागबाहरा के सरकारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों की लाशें उनके घर के भीतर मिली हैं। मृतकों में पति, पत्नी और उनके दो मासूम बच्चे शामिल हैं। शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।
घर के अंदर बिछा मातम: पति का शव फंदे पर, पत्नी और बच्चों की लाशें ज़मीन पर
मामला बागबाहरा की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की H-2 बिल्डिंग का है। यहां रहने वाले बसंत पटेल (42 वर्ष) का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, जबकि पत्नी भारती पटेल (38 वर्ष), बेटी सेजल (11 वर्ष) और बेटा कियांश (4 वर्ष) मृत अवस्था में फर्श पर पड़े मिले। घर अंदर से बंद था, जिससे संदेह और गहरा गया है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है।

ज़हर देकर मारी गई पत्नी और बच्चे? जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को आशंका है कि बसंत पटेल ने पहले पत्नी और बच्चों को ज़हर देकर मार डाला और फिर खुद फांसी लगा ली। हालांकि अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और ना ही इस कदम के पीछे की वजह सामने आई है। पुलिस फिलहाल सभी संभावित एंगल्स से जांच कर रही है।
सरकारी विभाग में कार्यरत था मृतक, किसी को भनक तक नहीं लगी
बसंत पटेल आदिम जाति कल्याण विभाग में प्यून के पद पर तैनात था। रोज़ की तरह आज जब वो काम पर नहीं पहुंचा, तो सहकर्मियों ने खोजबीन शुरू की। जब घर का दरवाज़ा नहीं खुला, तो पुलिस को सूचना दी गई। दरवाजा तोड़ते ही जो मंजर सामने आया, उसने सबको दहला दिया।
चारों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए, इलाके में पसरा मातम
बागबाहरा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। कॉलोनी में मातम पसरा हुआ है और लोग स्तब्ध हैं कि ऐसा शांत और साधारण परिवार अचानक इस हद तक क्यों पहुंच गया।