छत्तीसगढ़स्पोर्ट्स

टी-20 ड्यूस बॉल क्रिकेट: रायपुर और बिलासपुर के मध्य होगा आज खिताबी जंग

कुरुद।  क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री टी 20 ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता अंतिम चरण पर है . जिसका दूसरा सेमीफाइनलमैचराजनांदगांव और बिलासपुर रेलवे के बीच खेला गया . जिसमें राजनांदगांव की टीम टॉसजीतकर पहलेबल्लेबाजी करते हुए 160 रनों कालक्ष्य बिलासपुर के समक्ष रखा . जिसके जवाब में उतरी बिलासपुर रेलवे की टीम ने 16 वे ओवर में मयंक यादव की 68 रनों की शानदार पारी की बदौलत 5 विकेट से जीत लिया .

 इस जीत के साथ बिलासपुर की टीम प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाया . अब 20 फरवरीको होने वाले फाइनल मुकाबले में पहले सेमीफाइनल जीत कर फाइनल में प्रवेशकर प्रतिद्वंदी टीम  का इंतजार कर रही एनएच गोयल  रायपुर से भिड़ेगी.फाइनल मैच के पश्चात पुरुस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा . जिसमें उपस्थित अतिथियों द्वारा विजेता, उपविजेता तथा पूरे प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न पुरुस्कारो से पुरस्कृत कियाजाएगा . 

आयोजनसमिति के संरक्षक तथा नगरपंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने बताया कि प्रथम पुरस्कार 1 लाख 11 हजार रु . कुरुद क्रिकेट एकेडमी द्वारा एवं ट्रॉफीस्व.होमेंद्रचंद्राकरकीस्मृति में उनके पुत्र रोशन चंद्राकर द्वारा प्रदान किया जाएगा . इसी तरह द्वितीय पुरस्कार 55 हजार रु.कुरुद राइस मिल एसोसिएशन द्वारा एवं ट्रॉफी रोशन चंद्राकर द्वारा प्रदान किया जाएगा .

 मैंन आफदसीरीज 10 हजार रुपयेवस्मृति चिन्हस्व . डॉ.शाह जी राव कृदत्त की स्मृति में उनके पुत्रमनोजतिवारी , शशांक व शांतनु कृदत्त द्वारा , बेस्ट बैट्समैन 5001 रुवस्मृति चिन्ह स्व . युगल किशोर गोस्वामी की स्मृति में उनके पुत्र पुष्कर पुरी गोस्वामी द्वारा , बेस्ट बॉलर का पुरस्कार 5001 रुवस्मृति चिन्ह पूर्व विधायक स्व . डॉ . चन्द्रहास साहू की स्मृति में पुत्रपार्षदवयुका अध्यक्ष देवव्रत साहू द्वारा , सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर का पुरस्कार वस्मृति चिन्ह स्व.राजकुमार अग्रवालकी स्मृति में मनोज अग्रवाल द्वारा प्रदान किया जाएगा.फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच 3001 रु व स्मृति चिन्ह दीपक गांधीद्वारा औरमैचके मैन ऑफदमैचदीपकगांधीकृष्णा फटिलाइजर्स के द्वारा प्रदान किया जाएगा .

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button