छत्तीसगढ़स्पोर्ट्स

टी-20 ड्यूस बॉल क्रिकेट: कुरूद में बिलासपुर रेलवे ने एनएच गोयल को हरा ट्राफी पर जमाया कब्जा

कुरुद। कुरुद क्रिकेट एकेडमी द्वारा विगत दस दिनों तक आयोजित हुए मुख्यमंत्री टी ट्वेन्टी क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल मुकाबला रविवार को हुआ।ख़िताबी मुकाबले में बिलासपुर रेलवे और एनएच गोयल रायपुर की टीमें आमने-सामने हुई।जिसमे बिलासपुर रेेेलवे ने एनएच गोयल रायपुर को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एनएच गोयल रायपुर ने निर्धारित 20 ओवर में 123 रन 9 विकेट खोकर बनाए ।रायपुर की ओर से सर्वाधिक पीयूष ने 37 रन बनाए।बिलासपुर की ओर से परिवेश धार ने 24 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में बिलासपुर की टीम 17 वे ओवर में 5 विकेट खोकर जीत लिया।सर्वाधिक रन शशांक 24 रन ने बनाए।ततपश्चात पुरस्कार वितरण समारोह हुआ।विजेता टीम का पुरस्कार बिलासपुर रेलवे व उपविजेता टीम का पुरस्कार एनएच गोयल रायपुर को मिला।

मयंक यादव को मिला में आफ द सीरीज:
फाइनल मैच के मैन आफ द मैच व पूरे टूनामेंट में शानदार प्रदर्शन करने पर मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार मयंक यादव रहे। बेस्ट बल्लेबाज वेदव्यास एनएच गोयल रायपुर रहे।बेस्ट गेंदबाज परिवेश धार ,बेस्ट विकेटकीपर मनीष शर्मा  ,बेस्ट क्षेत्ररक्षक राहुल देवांगन रहे।साथ ही पूरे 10 दिनों तक आयोजन में अपना सम्पूर्ण योगदान देने वाले आयोजन समिति के सदस्यों को मंचासिन अतिथियों द्वारा सम्मानीत किया गया। 

                समापन अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम थे।अध्यक्षता चंद्रशेखर शुक्ला महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की।साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में शैलेश नितिन त्रिवेदी अध्यक्ष पाठ्यपुस्तक निगम छ.ग.,पीयूष कोसरे महामंत्री ,सुश्री राजकुमारी दीवान  उपाध्यक्ष अजजा आयोग व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त,चन्द्रहास साहू महामंत्री प्रदेश किसान कांग्रेस,शरद लोहाना अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी,लेखराम साहू पूर्व विधायक ,हेमंत साहू छाया विधायक प्रतिनिधि , भरत नहर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भखारा,श्रीमती कांति सोनवानी अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, श्रीमति शारदा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरुद,राजेश साहू जनपद उपाध्यक्ष मगरलोड,गिरीश साहू सभापति जनपद पंचायत ,आशीष शर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कुरुद, मुकेश कोसरे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस भखारा ,डीहुराम साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस मगरलोड, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद साहू , देवव्रत साहू ,डुमेश साहू, रविन्द्र साहू सभापति जपं. ,राखी तपन चन्द्राकर, रोशन चन्द्राकर,आदि रहे।

कुरूद की खेल परम्परा को आगे बढ़ाते रहेंगे: तपन
     कार्यक्रम को अतिथियों द्वारा संबोधित कर बेहतर आयोजन के लिए बधाई दी गई। आभार प्रदर्शन तपन चंद्राकर संरक्षक व अध्यक्ष नगर पंचायत कुरुद ने किया उन्होंने कहा कि कुरुद में क्रिकेट  के अलावा भी खेल परम्परा को आगे बढाने में इसी तरह से कार्य आयोजन समिति द्वारा जारी रहेगा। आयोजन को सफल बनाने में हरीश देवांगन ,नवदीप दास, मनोज तिवारी , गोल्डी बजाज , हनी साहू , टेकराम देवांगन व आयुष साहू, संजय ध्रुव ,पुष्कर गोस्वामी, जितेंद्र परमार व महेंद्र साहू, सूर्या चन्द्राकर, अमित निषाद , एन के साहू , मंगल चन्द्राकर,योगेश चंद्राकर, तुकेश साहू, मलय चन्द्राकर आदि का सहयोग रहा।

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button