क्या आपने करा लिया राशन कार्ड का E KYC, दो लाख राशन कार्ड हो सकते हैं रद्द, जानिए क्यों मंडराया खतरा ?

रायपुर: E KYC Ration Card: छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड धारकों के लिए एक अहम सूचना है। अगर आपने अब तक अपना राशन कार्ड का ई-केवाईसी नहीं करवाया है, तो आपको बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, बस्तर जिले में 2 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी अब तक नहीं हुआ है, और अब इन कार्डों के रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है।
क्या है ई-केवाईसी की प्रक्रिया?
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत रियायती दरों पर राशन लेने वाले हितग्राहियों को 21 अक्टूबर 2024 तक राशन दुकानों में जाकर अपना ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य था। यह प्रक्रिया पिछले साल से शुरू हुई थी, और इसके तहत राशन कार्ड धारकों को अपने पहचान और डेटा को अपडेट करना होता है। ई-केवाईसी पूरी न होने की स्थिति में इन कार्ड धारकों का राशन मिलने पर असर पड़ सकता है।
क्या है बस्तर जिले की स्थिति?
बस्तर जिले में कुल 2 लाख 6 हजार राशन कार्ड हैं, जिनके जरिए लगभग 7 लाख 90 हजार हितग्राही रियायती दरों पर राशन प्राप्त करते हैं। इनमें से करीब 5 लाख 91 हजार हितग्राहियों ने अपना ई-केवाईसी करवा लिया है, जबकि लगभग 1 लाख 97 हजार हितग्राही अब भी इस प्रक्रिया से बाहर हैं। खाद्य विभाग के सहायक खाद्य अधिकारी दिव्याराणी कार्यान्त के मुताबिक, अगर इन बचे हुए हितग्राहियों ने 21 अक्टूबर तक अपना ई-केवाईसी नहीं कराया तो उनका राशन बंद हो सकता है।
क्या है विभाग का प्लान?
फिलहाल, बस्तर जिले में ई-केवाईसी का 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन 25 प्रतिशत लोग अब भी इसमें पीछे हैं। इनमें अधिकांश बच्चे, बुजुर्ग और वो लोग शामिल हैं जिनका अंगूठा स्कैनिंग सिस्टम में सही से नहीं लिया जा रहा है। खाद्य विभाग ने राशन दुकान संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे बचे हुए हितग्राहियों का ई-केवाईसी जल्द से जल्द पूरा करवाएं। इसके लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी जमा करने की सुविधा दी गई है। विभाग ने एक सप्ताह के भीतर इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सभी प्रयास तेज कर दिए हैं।
सावधानी बरतें, वरना राशन बंद हो सकता है!
अगर आप भी बस्तर जिले के राशन कार्ड धारक हैं और आपने अभी तक अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया है, तो इस पर तुरंत ध्यान दें। ई-केवाईसी प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि आपके राशन का लाभ प्रभावित न हो।