छत्तीसगढ़

‘सुशासन तिहार’ में खुली पोल, शराब पीकर स्कूल आने वाला हेडमास्टर सस्पेंड

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। सरकारी स्कूल के एक हेडमास्टर के शराब पीकर स्कूल आने और लगातार गैरहाजिर रहने की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) नरेंद्र चंद्रा ने तत्काल सस्पेंशन का आदेश जारी कर दिया। मामला सामने आया ‘सुशासन तिहार’ कार्यक्रम के दौरान, जब खुद अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।

बिना बताए गायब, शराब के नशे में स्कूल आना बना आदत

शासकीय प्राथमिक शाला खैरा में पदस्थ प्रधान पाठक भानु प्रताप उइके बीते तीन दिनों से बिना किसी सूचना के स्कूल नहीं आ रहे थे। गांव वालों और स्कूल के दूसरे शिक्षकों ने शिकायत की कि भानु प्रताप अक्सर शराब के नशे में स्कूल आते हैं, बच्चों की पढ़ाई से कोई मतलब नहीं रखते और मनमानी करते हैं।

सुशासन तिहार में उजागर हुई हकीकत

यह पूरा मामला तब उजागर हुआ जब ग्राम पंचायत रेड़ा में ‘सुशासन तिहार’ कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे DEO नरेंद्र चंद्रा ने मौके पर ही शासकीय प्राथमिक शाला खैरा और रेड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने खुले तौर पर भानु प्रताप की शिकायत की। उन्होंने बताया कि शिक्षक का व्यवहार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ जैसा है।

शिकायत पर तुरंत कार्रवाई, ग्रामीणों ने जताया आभार

शिकायत सुनते ही DEO नरेंद्र चंद्रा ने एक पल की भी देरी नहीं की और मौके पर ही प्रधान पाठक को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए। इस सख्त और त्वरित कार्रवाई से ग्रामीण काफी संतुष्ट दिखे और उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी का आभार भी जताया।

कार्यक्रम में दी गई जरूरी हिदायतें

सुशासन तिहार के दौरान DEO ने अन्य कर्मचारियों को भी निर्देशित किया कि ग्रामीणों से हर विषय पर अलग-अलग आवेदन लिए जाएं ताकि हर शिकायत और मांग का समाधान प्रभावी तरीके से हो सके। गांव के कोटवार ने पहले ही मुनादी कर दी थी, जिससे बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में पहुंचे। वहीं, रोजगार सहायक भी ग्रामीणों को आवेदन प्रक्रिया के बारे में समझा रहे थे।

शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दरकार

इस घटना ने एक बार फिर सरकारी स्कूलों की हालत और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, जिला प्रशासन की सजगता और त्वरित कार्रवाई ने यह भी दिखा दिया कि अब लापरवाहियों पर चुप्पी नहीं रहेगी।

Also Read:जवानों की कार्रवाई से घबराए नक्सली, पहाड़ियों में बिछाया बारूद, पर्चा जारी कर खुद दी चेतावनी

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button