दिल्ली से रायपुर आ रही फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, छत्तीसगढ़ के विधायक, सांसद फंसे

रायपुर। दिल्ली से रायपुर आ रही एक फ्लाइट में अचानक तकनीकी खराबी के कारण यात्री दो घंटे तक विमान में फंसे रहे। इस फ्लाइट में छत्तीसगढ़ के प्रमुख नेता, जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू और कोंडागांव विधायक लता उसेंडी भी सवार थे। तकनीकी दिक्कत के चलते उड़ान रद्द कर दी गई, जिससे सभी यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।
तकनीकी खराबी के चलते विमान में इंतजार करना पड़ा
सूत्रों के अनुसार, यह फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट से दोपहर 12:30 बजे रायपुर के लिए उड़ान भरने वाली थी, लेकिन टेकऑफ से पहले ही विमान में तकनीकी समस्या आ गई। जिसके बाद न तो फ्लाइट उड़ान भर सकी और न ही यात्रियों को तुरंत विमान से उतारा जा सका। इसके चलते सभी यात्री विमान के अंदर ही इंतजार करते रहे।
हालांकि, बाद में विमान से यात्रियों को उतारकर दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की जा रही है, जिससे वे रायपुर पहुंच सकें। विधायक मोतीलाल साहू ने बातचीत में बताया कि वे दिल्ली में एक मीटिंग के सिलसिले में गए थे और 12:30 बजे की फ्लाइट से वापस लौट रहे थे। इस दौरान फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण उन्हें 2:20 बजे तक विमान में फंसे रहना पड़ा।
दूसरी फ्लाइट के लिए तैयार हुए नेता
मोतीलाल साहू ने यह भी बताया कि अब वे और अन्य यात्री दूसरी फ्लाइट पकड़ने के लिए टरमैक से रनवे की ओर बढ़ रहे हैं। फ्लाइट में जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े और कोंडागांव विधायक लता उसेंडी भी मौजूद थे। इस पूरे घटनाक्रम ने छत्तीसगढ़ के नेताओं को असुविधा में डाला, लेकिन अब वे जल्द ही रायपुर पहुंचने के लिए दूसरी उड़ान का इंतजार कर रहे हैं।
Also Read: छत्तीसगढ़: ‘मंत्री’ निलंबित… सरकारी जमीन पर कब्ज़ा से खुली बड़ी साजिश की परत, कब्जा करना पड़ा भारी