छत्तीसगढ़दुर्घटना

Chhattisgarh Rajyotsava 2024 : करंट लगने से शिक्षक की मौत, कार्यक्रम स्थगित

छत्तीसगढ़ में इस समय राज्योत्सव की धूम है, लेकिन इसी बीच एक दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। राज्योत्सव के दौरान करंट लगने से एक शिक्षक की मौत हो गई, जिससे पूरे आयोजन में शोक की लहर दौड़ गई है।

राज्योत्सव में शिक्षा विभाग के स्टॉल पर ड्यूटी कर रहे सरकारी शिक्षक भगत राम पटेल की मौत करंट लगने से हो गई। भगत राम पटेल भेड़वन संकुल में संकुल समन्वयक के पद पर कार्यरत थे और राज्योत्सव में उनके जिम्मे स्टॉल की व्यवस्था थी। घटना के समय वे स्टॉल में फ्लैक्स लगा रहे थे, तभी बिजली के पोल के संपर्क में आने से करंट की चपेट में आ गए।

Dakshinkosal Whatsapp

मिली जानकारी के अनुसार, टेंट के पास लगे बिजली के खंभे में एक तार सटा हुआ था, जिससे पूरे टेंट में करंट फैल गया था। जैसे ही शिक्षक ने खंभे को छुआ, वे करंट से झटके में आ गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस दुखद घटना के बाद राज्योत्सव कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है, और आयोजकों ने हादसे की जांच की बात कही है।

Also Read: Sharda Sinha Health: क्या होता है मल्टीपल मायलोमा, जिस बीमारी से जूझ रहीं मशहूर गायिका शारदा सिन्हा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/dakshinkosal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464