टीम इंडिया बनी मालामाल, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर मिली इतने करोड़ रुपये की प्राइज मनी

ICC Champions Trophy Prize Money: भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए तीसरी बार यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की। न्यूजीलैंड को फाइनल मुकाबले में हराकर टीम इंडिया ने ना केवल खिताब जीता, बल्कि पैसों की भी बरसात हो गई। फाइनल में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम को 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली, जो एक बड़ा जैकपॉट साबित हुआ।
Prize Money: आईसीसी द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए कुल 60 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। भारतीय टीम ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से यह खिताब अपने नाम किया और इसके साथ ही उन्हें कुल 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपये) का पुरस्कार मिला।
वहीं, न्यूजीलैंड जो फाइनल में हार गया, उसे इस प्राइज मनी का आधा हिस्सा मिला। न्यूजीलैंड को 11 लाख 20 हजार डॉलर (करीब 9.72 करोड़ रुपये) बतौर प्राइज मनी दी गई।
भारत ने साल 2000 और 2013 में भी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, और अब 2025 में तीसरी बार यह खिताब जीतकर भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपना नाम और भी मजबूत किया है।
Also Read: 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर टीम इंडिया का कब्जा