छत्तीसगढ़राजनीति

किसान मोर्चा के धरना प्रदर्शन में बोले कुरुद के भाजपाई; हां हम कुरुद में दादागिरी करते है..

कुरुद। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के आह्वान व भाजपा पुरे छत्तीसगढ़ में अकाल की स्थिति सुखाग्रस्त घोषित करनें, अघोषित विद्युत कटौती, दौ वर्ष के बकाया बोनस, खाद के कालाबाजारी एवं ज्यादा दाम में बिक्री के विरोध  व किसानों के हित में 6 सुत्रीय मांगो को लेकर भारतीय जनता पार्टी मंडल कुरुद, भखारा, सिर्री के संयुक्त तत्वाधान में उनके पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा किसान मोर्चा कुरुद ने प्रदेश सरकार के खिलाफ एक बार फिर से हल्ला बोलते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम से एसडीएम को ज्ञापन सौपा। 


  धरना प्रदर्शन में पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष भीमदेव साहू, जिला उपाध्यक्ष द्वय गौकरण साहू, ज्योति चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर, आदि वक्ताओं ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में किसानों के हित में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोले। सभी वक्ताओं ने बताया कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार में आने के पूर्व प्रदेश के किसानों को तमाम प्रकार के वायदे किये थे, जिसमें वर्तमान कांग्रेस की सरकार ने अपना एक भी वायदा पूरा नहीं किया, फिर चाहे वो किसानों का कर्ज माफी हो पिछले दो साल का बोनस देने की बात हो आदि अन्य बहुत सी घोषणाएं किये थे , जो कि अभी तक 3 साल पूरे होने को है, जो कि पूरे नहीं हुए । इसी वादाखिलाफी को लेकर सभी अतिथियों ने प्रदेश की भूपेश सरकार के ऊपर जमकर प्रहार किया है व नारेबाजी करते हुए अनुविभागीय कार्यालय तक पदयात्रा करते हुए ज्ञापन सौपा गया। 

 विकास करना दादागीरी है तो हम सौ बार करेंगे:


धरना प्रदर्शन में मुख्या वक़्ता भीमदेव साहू ने बीते दिनों भाजपा कार्यालय में युवा कांग्रेस द्वारा विधायक अजय चंद्राकर के साथ कि गई बद्दतमीजी को लेकर कांग्रेसियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कहां थूक में लगे हो, कुरुद के विकास में ध्यान दो। बार बार अजय चंद्राकर की दादागिरी कहते हो यदि अजय चंद्राकर, पुर्व विधायक लेखराम के गांव में कालेज खोलता है तो यह दादागिरी है, सैकड़ो पुल पुलिया के निर्माण से अब रास्ता बंद नही होता  तो यह दादागिरी है तो हा हम दादागिरी करते हैैं और ऐसी दादागिरी हर बार करेंगे, सौ बार करेंगे।


इस धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष रविकांत चंद्राकर, वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण गिरी, पंकज सिन्हा, रामगोपाल देवांगन, झागेश्वर ध्रुव, हरिशंकर सोनवानी, लोकेश्वर सिन्हा, सुरेश अग्रवाल, कृष्णकांत साहू, मंडल अध्यक्षगण पुष्पेंद्र साहू, आनंद यदु, भूपेंद्र चंद्राकर, साधना देवांगन, छत्रपाल बैस, प्रभात बैस, टेकराम साहू, महिला मोर्चा जिलाउपाघ्यक्ष भारती पंचायन, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा जागृति साहू,  प्रमोद शर्मा, मुलचंद सिन्हा, कमलेश चंद्राकर, संतोष ध्रुव, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रेमचंद साहू, दीनदयाल साहू, चोवाराम साहू, अनुराग चंद्राकर, सत्यम चंद्राकर,  टीकम कटारिया आदि उपस्थित थे।

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button