कुरुद। राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र रायपुर द्वारा संचालित सात दिवसीय मितानिन प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकारियों के अनदेखी के चलते घोर लापरवाही बरती जा रही हैं। जिससे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं मितानिनों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा हैं। मितानिनों को सोने के लिए न गद्दा,रजाई मिल रहीं हैं और न ही खाने में गुणवक्ता युक्त भोजन।
बता दें कि नगर के चंद्राकर भवन में मितानिनों का 25 वां चरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का पहला बैच दिनाँक 27 फरवरी से शुरू हुआ हैं। जिसमें कुरुद ब्लॉक के 100 मितानिन प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहीं हैं, जो खाने और रहने की व्यवस्था से अंसतुष्ट होकर आज गुस्सा और नाराजगी जाहिर की। दरअसल आज के नाश्ते में मितानिनों को पोहा दिया गया था। जिसे मितानिनों ने खाने से मना कर दिया क्योंकि पोहा में तेल, आलू, मिर्च, नमक नहीं था। सभी मितानिनों ने मिलकर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के व्यवस्था को लेकर कड़ी निंदा की।
मितानिन अमृता देवांगन, हुलसी साहू, लता देवांगन, टेमिन साहू, सुलोचनी, गीतांजली साहू, भानुमति निर्मलकर, लक्ष्मी साहू, पुष्पा भारती आदि ने बताया कि प्रशिक्षण में जो खाना हमें परोसा जा रहा है उसमें कोई स्वाद नहीं होता हैं। खाना बनाते समय स्वच्छता का भी कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा हैं। सब्जियों में कीड़ा निकल रहा हैं, तो किसी मे सड़ा हुआ आलू परोसा जा रहा हैं। खाना समय से भी नहीं दिया जा रहा हैं। इसी तरह रात में सोने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था नही किया गया हैं। सोने के लिए गद्दा, रजाई, तकिया ,चादर बहुत कम मात्रा में दी गई हैं।मितानिनों ने अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाया हैं उन्होंने कहा कि अभी तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी व्यवस्था देखने नहीं आया हैं।और न ही परेशानी को समझने के लिए तैयार हैं।
इस संबंध में विकासखंड समन्वयक पुष्पलता साहू ने बताया कि खाना बनाने में लापहरवाही की जा रहीं हैं, इसकी शिकायत सभी मितानिन कर रही हैं। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई हैं। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं मितानिनों में रतनी साहू, त्रिवेणी साहू, देवकी साहू, अश्वनी सतनामी, पुन्नी सतनामी, तुलेश्वरी साहू, कुमारी साहू, कौशल तारक, टेमिन साहू, सुलोचनी ध्रुवंशी, गीतांजली साहू, ललिता दुबे, पार्वती साहू, मोतिम यादव, फुलेश्वरी साहू, रूखमणी पटेल, पूर्णिमा सतनामी, देवकी चक्रधारी, गोमती साहू, झरना साहू, रूखमणी निषाद , सुनीता यादव, मानकी ध्रुव, मीना साहू, विन्दा यादव, उमेश्वरी साहू, केसरी साहू आदि मितानिन शामिल हैं।
कोई लापरवाही की शिकायत नहीं मिली हैं: बीएमओ
इस संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ यू एस नवरत्न ने कहा कि मितानिन प्रशिक्षण में लापरवाही की शिकायत अभी तक नहीं मिली हैं। अभी बाहर हूं, आकर जानकारी लेता हूँ।