छत्तीसगढ़

Pakistanis in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में करीब 2 हजार पाकिस्तानी, निगरानी शुरू, एसएसपी रायपुर बोले – हर व्यक्ति की होगी जांच

  • पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार सख्त, छत्तीसगढ़ में पाकिस्तानी नागरिकों की बढ़ी निगरानी
  • रायपुर में 2000 में से 1800 पाकिस्तानी नागरिक, अधिकतर सिंधी समाज से

Pakistanis in Chhattisgarh: मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के प्रति अपना रुख सख्त कर लिया है। ताजा आदेश में सरकार ने पाकिस्तान से भारत आए लोगों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का निर्देश दे दिया है। इस फैसले के बाद राज्यों की एजेंसियों ने तेजी से पाकिस्तान से आए नागरिकों की निगरानी शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ में 2000 पाकिस्तानी नागरिक, 1800 सिर्फ रायपुर में

छत्तीसगढ़ में करीब 2000 पाकिस्तानी मूल के लोग रह रहे हैं, जिनमें से करीब 1800 केवल राजधानी रायपुर (Pakistanis in Raipur) में ही बसे हुए हैं। इनमें से लगभग 95 फीसदी लोग सिंधी समाज से ताल्लुक रखते हैं, जबकि बाकी मुस्लिम समुदाय के हैं।

पुलिस और प्रशासन अब यह जांच कर रहे हैं कि ये लोग किस तरह के वीजा पर भारत आए हैं। खासकर सार्क वीजा पर आए लोगों की पहचान की जा रही है क्योंकि फिलहाल केंद्र सरकार का निर्देश सिर्फ सार्क वीजा धारकों पर लागू होता है।

सार्क वीजा पर सख्ती, एलटीवी धारकों को राहत

सरकार ने स्पष्ट किया है कि दीर्घकालिक वीजा (LTV) पर भारत में रह रहे हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को फिलहाल देश छोड़ने की जरूरत नहीं है। उनके वीजा रद्द नहीं किए जाएंगे। लेकिन जो लोग विजिटर, बिजनेस, मेडिकल, धार्मिक या सार्क वीजा के तहत आए हैं, उन्हें लेकर अब कड़ी जांच हो रही है।

सार्क वीजा वैसे तो 24 श्रेणियों के तहत तुरंत जारी किया जाता है, लेकिन छत्तीसगढ़ में इस वीजा पर आने वालों की संख्या बेहद कम बताई जा रही है। पुलिस अब इन्हीं चुनिंदा लोगों की पहचान करने में जुटी है।

रायपुर में घर बसा चुके हैं कई पाकिस्तानी नागरिक

रायपुर के सड्डू, महावीरनगर, बोरियाकला और माना रोड जैसे इलाकों में पाकिस्तान से आए कई लोगों ने घर बना लिए हैं। कुछ ने भारतीय नागरिकता भी हासिल कर ली है। वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जिन्हें अब तक नागरिकता नहीं मिली है।

अब ऐसे लोगों की एक नई सूची बनाई जा रही है। साथ ही उनके दस्तावेजों की थाने में जांच और सत्यापन भी शुरू हो चुका है।

एसएसपी रायपुर बोले – हर व्यक्ति की होगी जांच

रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने जानकारी दी कि सभी पाकिस्तान से आए नागरिकों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। ये जांच न सिर्फ वीजा से जुड़ी है, बल्कि स्थानीय थानों में इनका सत्यापन भी किया जाएगा।

सरकार के सख्त रुख के बाद अब रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में पाकिस्तान से आए लोगों की हलचल तेज हो गई है। एजेंसियां अलर्ट पर हैं और हर व्यक्ति की बारीकी से पड़ताल हो रही है।

कुछ बड़ा बदलता दिख रहा है। आने वाले दिनों में यह कार्रवाई और भी तेज हो सकती है।

Also Read: CG Top 10 News Today: छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें, सीएम साय राजस्व और उच्च शिक्षा विभाग की लेंगे समीक्षा बैठक, कश्मीर से वापसी, जलसंकट पर पदयात्रा, जोरा मॉल का शुभारंभ

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button