छत्तीसगढ़

फिलहाल नहीं होगा साय कैबिनेट का विस्तार…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कैबिनेट विस्तार का इंतजार एक बार फिर लंबा खींचता दिख रहा है। 9 अप्रैल की शाम या 10 अप्रैल की सुबह मंत्रियों के शपथ ग्रहण की बात थी, लेकिन अब यह योजना टल गई है। दिल्ली से संगठन मंत्री शिवप्रकाश और छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी नीतीन नबीन भी रायपुर पहुंच चुके थे, और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी मीडिया से बातचीत में यह संकेत दिया था कि अब मंत्रियों का शपथ ग्रहण निश्चित है। मुख्यमंत्री ने कहा था, “नए मंत्रियों के शपथ लेने का समय आ चुका है और जल्द ही वे हमारे कैबिनेट का हिस्सा बनेंगे।”

हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, मंत्रियों के नामों पर सहमति नहीं बन पाई है। चर्चा में आए नामों में अमर अग्रवाल, गजेंद्र यादव और पुरंदर मिश्रा के नाम सबसे ज्यादा सामने थे। लेकिन अंदर की खबरों के अनुसार, पार्टी के पुराने नेताओं में से कुछ का एक नाम को लेकर गहरी आपत्ति है। यह नाम ऊपर से सुझाया गया है, लेकिन छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेताओं को वह नाम स्वीकारने में दिक्कत आ रही है।

इस घटनाक्रम के चलते, कैबिनेट विस्तार फिलहाल टलता हुआ नजर आ रहा है, और अब देखना यह है कि अगले कुछ दिनों में इस मुद्दे पर क्या निर्णय लिया जाता है।

Also Read:  महतारी वंदन योजना मे वंचित महिलाओं को मिलेगा लाभ, अपने सभी दस्तावेज रखें तैयार

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button