छत्तीसगढ़मनोरंजन

छत्तीसगढ़ का ये युवक गलती से बन गया “राष्ट्रपति”, जानिए पूरा मामला…

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे पढ़कर आप हैरान भी होंगे और मुस्कुरा भी देंगे। घुटरा गांव में रहने वाले 42 साल के एक शख्स का नाम ‘राष्ट्रपति’ है। जी हां, बिल्कुल वही ‘राष्ट्रपति’ जिसे हम देश का सबसे बड़ा पद मानते हैं। मगर इस आदमी का नाम उसके मां-बाप ने नहीं रखा था, बल्कि ये नाम स्कूल की एक गलती की देन है।

असली नाम था ‘राजपति’, पर स्कूल ने बना दिया ‘राष्ट्रपति’

घटना कुछ यूं है कि वार्ड नंबर 12 के रहने वाले इस शख्स का असली नाम राजपति था। यही नाम उनके माता-पिता ने जन्म के समय रखा था। जब वे स्कूल में पहली बार दाखिला लेने गए, तो रजिस्टर में गलती से उनका नाम ‘राष्ट्रपति’ लिखा गया।

उन्होंने बताया कि जब वे चौथी कक्षा में पहुंचे, तब उन्हें इस गड़बड़ी का एहसास हुआ। उन्होंने शिक्षकों को बताया भी, लेकिन शिक्षकों ने कहा कि “अब रजिस्टर बदलना पड़ेगा, बड़ा झंझट है” — और गलती सुधारने की बजाय उसी नाम को आगे बढ़ा दिया गया।

अब सारे दस्तावेजों में है यही नाम

वो गलती यहीं नहीं रुकी। धीरे-धीरे यही नाम सारे दस्तावेजों में दर्ज होता चला गया। आज आधार कार्ड से लेकर शैक्षणिक प्रमाणपत्र तक, हर जगह उनका नाम ‘राष्ट्रपति’ ही है।

हालत ये है कि जब वो किसी को अपना नाम बताते हैं, तो लोग पहले हंसते हैं, फिर चौंकते हैं, और अंत में मानने के लिए आधार कार्ड देखने की मांग करते हैं।

पढ़ाई 8वीं तक, लेकिन नाम से मिलती है इज्जत

‘राष्ट्रपति’ महोदय ने पढ़ाई 8वीं कक्षा तक ही की है। हालांकि पढ़ाई ज़्यादा नहीं हुई, मगर उनका कहना है कि नाम के चलते कभी-कभी लोग इज्जत भी दे देते हैं।

उनका कहना है –

“नाम भले गलती से पड़ा, पर अब तो सब दस्तावेजों में यही है। राष्ट्रपति देश का सबसे बड़ा पद होता है, इसलिए इस नाम की भी इज्जत होती है”

सिस्टम की एक गलती ने बदल दी पहचान

ये किस्सा बताता है कि सिस्टम की छोटी सी गलती किसी की पहचान तक को बदल सकती है। ‘राजपति’ से ‘राष्ट्रपति’ बना ये आदमी आज भी उसी नाम से जाना जाता है और अपने नाम पर थोड़ा गर्व, थोड़ा मुस्कान लेकर जी रहा है।

Also Read: VIP रोड हादसे वाली रशियन गर्ल नोरा को मिली ज़मानत, सड़क पर आधी रात काटा था बवाल, पासपोर्ट अब भी पुलिस के पास

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button