
धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बुधवार को तीन लोगों की कीटनाशक पीने से मौत हो गई। यह तीनों घटनाएं अलग-अलग स्थानों पर हुई हैं और इनका आपस में कोई संबंध नहीं है।
पहली घटना – मड़ई मेले में शराब के साथ जहर पीने की घटना
जानकारी के अनुसार, अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम संबलपुर के 43 वर्षीय राकेश कुमार निषाद ने 1 फरवरी को मड़ई मेला के बाद शराब के साथ कीटनाशक पी लिया था। उसे गंभीर हालत में पहले धमतरी जिला अस्पताल लाया गया और फिर नंदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान, 11 फरवरी की रात उसकी मौत हो गई।
दूसरी घटना – खेत में जहर पीने का मामला
दूसरी घटना गातापार निवासी 47 वर्षीय टेकराम यादव की है। टेकराम ने 3 फरवरी को अपने खेत में कीटनाशक पी लिया था। उसे तुरंत धमतरी के मसीही अस्पताल में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान, 11 फरवरी की रात उसकी भी मौत हो गई।
तीसरी घटना – घर में कीटनाशक पीने से मौत
तीसरी घटना नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम नेगीनाला के निवासी 40 वर्षीय जेलूराम नेताम की है, जिन्होंने 11 फरवरी को अपने घर में कीटनाशक पी लिया। उसे मसीही अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसी दिन शाम को उसकी भी मौत हो गई।
मौत की वजह और पुलिस जांच
पुलिस ने बताया कि इन तीनों मामलों में आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। तीनों मृतकों का आपस में कोई कनेक्शन नहीं है। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद तीनों शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read: LIVE VIDEO: रायपुर बेबीलॉन टॉवर की सातवीं मंजिल से कूदकर युवक ने दी जान, LIVE वीडियो आया सामने