Appointment Letter: आज मुख्यमंत्री साय सौंपेंगे अनुकम्पा नियुक्ति आदेश, 353 नए पद को मिली स्वीकृति
रायपुर: Compassionate Appointment छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान, वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें मृतक कर्मचारियों के परिजनों को नगरीय निकायों में अनुकंपा नियुक्ति का आदेश सौंपेंगे। साथ ही, विभाग लंबित अनुकंपा नियुक्ति मामलों पर संवेदनशीलता से विचार करेगा।
जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास
मुख्यमंत्री साय ने पूर्व कर्मियों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने के लिए 353 नए पदों को मंजूरी दी है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री और डिप्टी सीएम अरुण साव भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में कुल 270 करोड़ रुपए की लागत वाली जलप्रदाय योजनाओं और छह नगरीय निकायों का शिलान्यास किया जाएगा।
मिशन अमृत 2.0 के तहत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य
प्रदेश के 23 नगरीय निकायों में मिशन अमृत 2.0 के तहत लगभग चार लाख जनसंख्या को शुद्ध पेयजल प्रदान करने की दिशा में काम हो रहा है। इस कार्यक्रम में 55 करोड़ 38 लाख रुपए के 813 कार्यों का शिलान्यास और 15 करोड़ 25 लाख रुपए के 70 कार्यों का लोकार्पण भी किया जाएगा। साथ ही, मिशन क्लीन सिटी के तहत स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, वन मंत्री और रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, विधायक राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, सुनील सोनी, गुरू खुशवंत साहेब, पुरंदर मिश्रा, इन्द्रकुमार साहू, और अनुज शर्मा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
Also Read: भिलाई में दो घरों में गौमांस मिलने पर मचा बवाल, एक आरोपी ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस