विधानसभा में आज: मुख्यमंत्री और दो अन्य मंत्री देंगे सवालों का जवाब, 75 ध्यानाकर्षण एक साथ

रायपुर, 21 मार्च 2025। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वन मंत्री केदार कश्यप और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा सवालों का जवाब देंगे। आज के सत्र में मुआवजा घोटाले, रियायती दरों पर जमीन आवंटन, बिजली कटौती, आत्मानंद स्कूल के संचालन और स्कूल जतन योजना से जुड़े मुद्दे उठाए जाएंगे।
सदन में कुल 75 ध्यानाकर्षण (Attention Grievances) लगाए गए हैं, हालांकि, इनमें से केवल दो-तीन ध्यानाकर्षण पर चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा, आज मीसा बंदियों संशोधन विधेयक, प्राइवेट यूनिवर्सिटी संशोधन विधेयक, रजिस्ट्रीकरण संशोधन विधेयक और श्रम कानून संशोधन विधेयक जैसे 9 महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होगी।
इसके साथ ही अशासकीय संकल्प भी आज विधानसभा में आएंगे। मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी सदन में कई महत्वपूर्ण पत्र पटल पर रखेंगे, जिससे विधानसभा की कार्यवाही और भी दिलचस्प हो सकती है।