छत्तीसगढ़देश

राजधानी एक्सप्रेस के जरिए रायपुर लौटेंगे छत्तीसगढ़ के पर्यटक, पहलगाम आतंकी हमले पर जानिए कौन-कौन कश्मीर में फंसे थे…देखें लिस्ट

रायपुर: PahalgamTerrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रीनगर में फंसे छत्तीसगढ़ के 64 पर्यटक अब सुरक्षित अपने घर लौट रहे हैं। सभी लोगों को पहले श्रीनगर के एक होटल में रोका गया था, जहां से अब उन्हें दिल्ली ले जाया गया है। वहां से राजधानी एक्सप्रेस के ज़रिए सभी रायपुर पहुंचेंगे।

ये राहत की बात है कि आतंकी हमले में ये पर्यटक बाल-बाल बच गए। हमले की खबर मिलते ही इन्हें पहलगाम जाने से रोक दिया गया था और तत्काल वापस श्रीनगर भेजा गया। इस दौरान श्रीनगर में हालात थोड़े तनावपूर्ण ज़रूर रहे, लेकिन अब स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

सीएम और गृहमंत्री खुद कर रहे निगरानी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्रीनगर में फंसे लोगों से फोन पर बात की और उनका हालचाल लिया। वहीं डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा भी लगातार पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। विजय शर्मा ने बताया कि पर्यटकों की वापसी के लिए हर ज़रूरी इंतज़ाम किए गए हैं। कुछ लोग दिल्ली में थोड़ी देर रुकना चाहते हैं, लेकिन ज्यादातर जल्द से जल्द घर लौटने के मूड में हैं। सरकार सभी को सुरक्षित और सम्मानपूर्वक वापस ला रही है।

आतंकी हमले में गईं 26 जानें, छत्तीसगढ़ के कारोबारी की भी हत्या

मंगलवार दोपहर को हुए इस दर्दनाक आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। इनमें सबसे ज़्यादा मृतक महाराष्ट्र से हैं – कुल 6 लोग। गुजरात और कर्नाटक के 3-3 लोग भी इस हमले की चपेट में आ गए। छत्तीसगढ़ के लिए भी यह हादसा दुखद साबित हुआ, क्योंकि रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

श्रीनगर में मौजूद थे वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार, हालात को लेकर दी जानकारी

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार उस वक्त श्रीनगर में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि हमले के बाद का माहौल तनावपूर्ण था, लेकिन अब हालात काबू में हैं। पर्यटकों को सड़क मार्ग से श्रीनगर लाया गया और वहां से अब उनकी वापसी सुनिश्चित की जा रही है।

छत्तीसगढ़ लौटने वाले पर्यटकों की पूरी लिस्ट देखिए

दक्षिण कोसल के पास उन 64 पर्यटकों की सूची मौजूद है, जो श्रीनगर से दिल्ली होकर राजधानी एक्सप्रेस के माध्यम से रायपुर लौट रहे हैं। ये सभी पर्यटक सकुशल हैं और उनके लिए प्रदेश सरकार ने हर स्तर पर राहत और सुविधा उपलब्ध कराई है।

ये है छत्तीसगढ़ लौटने वाले पर्यटकों की सूची –

सीट लिस्ट

ट्रेन – 12442 बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस

क्रमांकनामकोच नंबरसीट नंबरबर्थ प्रकार
1रघुवर प्रसाद तिवारीB165लोअर
2प्रभा तिवारीB168लोअर
3तनिष्का खंडेलवालB170अपर
4अशोक शर्माB617लोअर
5पद्मिनी शर्माB620लोअर
6शिखा दुबेB625लोअर
7सुनीता शर्माB626मिडिल
8सपना शुक्लाB627अपर
9शैल दुबेB628लोअर
10अनुजा दुबेB629मिडिल
11नीलिमा मिश्राB649लोअर
12असीम दुबेB650मिडिल
13अरुणा तिवारीB6लोअर
14शशि शुक्लाB6मिडिल
15कमलेश चक्रवर्तीB655साइड लोअर
16क्षितिज दुबेB657लोअर
17अपूर्वा तिवारीB658मिडिल
18पुष्पा दिवB660लोअर
19स्वप्निचाB661मिडिल
20रामावतार तिवारीB665लोअर
21रानू तिवारीB666मिडिल
22अपूर्व तिवारीB668लोअर
23अर्शिता दीवानB669मिडिल
24कीर्ति हरि शर्माB741लोअर
25सीमा शर्माB742मिडिल
26भैयालाल जांभुर्करB744लोअर
27सुचिता जांभुर्करB745मिडिल
28उत्तरा रामटेकेB747साइड लोअर
29शशांक तिवारीB749लोअर
30सीमा तिवारीB750मिडिल
31मुकेश्वरी शर्माB751अपर
32आराध्या शर्माB7*52लोअर
33विजयलक्ष्मी शुक्लाB753मिडिल
34मौलश्री शुक्लाB754अपर
35अविनाश शर्माB766मिडिल
36किरण शर्माB768लोअर
37ममता शर्माB765लोअर
38अभ्यांश शर्माB772साइड अपर
39अशोक शर्माB833लोअर
40प्रभा शर्माB834मिडिल
41राजीव मिश्राB836लोअर
42रिया मिश्राB837मिडिल
43उपेंद्र धर बड़गैयाँB847साइड लोअर
44सागर बड़गैयाँB841लोअर
45महेंद्र धर बड़गैयाँB842मिडिल
46ममता बड़गैयाँB844लोअर
47आरती शर्माB845मिडिल
48प्राची दीवानB851अपर
49निधि मिश्राB852लोअर
50रेखा खंडेलवालB855साइड लोअर
51धर्मेश दुबेB866अपर
52मनीषा दुबेB888मिडिल
53प्रतिभा तिवारीB869मिडिल
54साक्षी दुबेB870अपर
55शालB933लोअर
56अनुश्री त्रिवेदीB936लोअर
57अंशिका तिवेदीB934मिडिल
58प्रतिभा शर्माB965लोअर
59अनिता शर्माB966मिडिल
60पद्मा शर्माB967अपर
61निलेश्वर कुमार शर्माB1157लोअर
62सविता शर्माB1158मिडिल
63ध्रुव कुमार दुबेB1160लोअर
64सीता दुबेB1161मिडिल

Also Read: ‘हिंदू’ बोलते ही गोली मार दी गई दिनेश मिरानिया को, अंतिम यात्रा में शामिल हुए सीएम साय, अर्थी को दिया कांधा, रायपुर ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button