
भखारा। नगर पंचायत भखारा में तेज रफ्तार एक ट्रक ने कॉलेज जा रही छात्राओं को ठोकर मार दी.हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई है जबकि तीन छात्रा सहित एक युवक घायल हो गए . मिली जानकारी के अनुसार कोलियारी निवासी छात्रा अरुणा साहू , नीलम साहू , लेखनी साहू और ग्राम कोसमर्रा निवासी तनुजा सेन सिहाद कॉलेज जा रही थी.इसी दौरान सिहाद मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने छात्राओं को ठोकर मार दी.घटना की जानकारी मिलते ही हाइवे पेट्रोलिंग 3 ने अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे हादसे में गंभीर रूप से घायल सभी छात्राओं को हाइवे पेट्रोलिंग 3 ने अस्पताल पहुंचाया.अस्पताल ले जाने पर जांच के बाद डॉक्टर ने अरुणा साहू को मृत घोषित कर दिया.वही बाकी 4 घायलों का इलाज गुजरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है .