छत्तीसगढ़

कुरूद के एक ही परिवार के दो चचेरे भाइयों का अग्निवीर में चयन, एक को गोवा तो दूसरे को बेंगलुरु की ट्रेनिंग मिली

छत्तीसगढ़ के ग्राम जोरातराई (सी) से एक गर्व भरी खबर आई है। यहां के एक ही परिवार के दो चचेरे भाई, मोहित और भगवानी, हाल ही में अग्निवीर योजना के तहत सेना में चयनित हुए हैं। मोहित को जीडी आरक्षक और भगवानी को तकनीकी सहायक के पद पर मौका मिला है।

यह चयन पिछले महीने धमतरी जिले में हुई अग्निवीर भर्ती रैली के जरिए हुआ, जहां दोनों ने मेहनत और लगन से हिस्सा लिया था।

गांव में हुआ विदाई का सादा पर गरिमामय आयोजन

सोमवार को दोनों युवाओं की ट्रेनिंग के लिए विदाई का छोटा लेकिन भावुक कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिवार और गांव के गणमान्य लोगों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर आशीर्वाद के साथ रवाना किया।

मोहित को गोवा और भगवानी को बेंगलुरु ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है। कार्यक्रम में गांव का गर्व साफ दिखा, जब हर कोई इन दोनों युवाओं की कामयाबी पर मुस्कुरा रहा था।

अग्निवीर बनने पर गांव के नेताओं और लोगों ने दी शुभकामनाएं

कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ भाजपा नेता चोवाराम गंजीर ने कहा, “यह गांव के लिए गौरव की बात है कि एक ही परिवार के दो सदस्य सेना में भर्ती हुए हैं। इससे बाकी युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।”

इस मौके पर जनपद अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू, पूर्व सरपंच सविता गंजीर, और गांव के अन्य सम्मानित नागरिक जैसे अशोक साहू, हुलास साहू, टेमन लाल, आदि उपस्थित रहे।

युवाओं के लिए बनी नई मिसाल

मोहित और भगवानी की यह सफलता सिर्फ उनके परिवार की नहीं, पूरे गांव की उपलब्धि मानी जा रही है। गांव में यह पहली बार हुआ है जब एक ही परिवार से दो चचेरे भाई अग्निवीर बने हैं।

उनकी इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से गांव का युवा भी देश सेवा के लिए तैयार है।

अब मोहित और भगवानी देश की रक्षा के लिए ट्रेनिंग लेंगे — और गांव की माटी से निकले ये जवान, जल्द ही देश की सरहदों पर डटकर खड़े होंगे।

Also Read: धमतरी जिले में जल संरक्षण योजना के लिए IAS नम्रता गांधी को मिला प्रधानमंत्री पुरस्कार

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button