रायपुर में सट्टा खिलाते दो युवक गिरफ्तार हुए हैं। एंटी क्राइम यूनिट को खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद आरोपियों की घेराबंदी करके रेड मारा गया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को जुआ एक्ट में जेल भेजा है। यह वारदात राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है।
एंटी क्राइम यूनिट को सूचना मिली की न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र स्थित मेडिसिन अस्पताल के पास कुछ व्यक्ति सट्टा का संचालन कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस अफसरों के निर्देश में पुलिस टीम को मौके में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रवाना किया गया।
रेड कार्रवाई के दौरान 2 व्यक्ति उपस्थित पाए गए, जो सट्टा पट्टी के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे थे। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम पवन मंगलानी और गोपाल धामेचा होना बताया। इस दौरान पुलिस ने जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा पट्टी, पेन और 5 हजार रुपए जब्त किया गया।
आरोपियों के खिलाफ न्यू राजेन्द्र नगर थाना में FIR दर्ज कर जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत जेल भेजा गया है।