छत्तीसगढ़

रायपुर में लावारिस बैग से मची खलबली, मिले जापानी महिला के पासपोर्ट, बैग में मिला ये सामान…

रायपुर: राजधानी रायपुर के प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र में एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। बैग की तलाशी में पुलिस को अंदर जापानी महिला का पासपोर्ट, वीजा, टोक्यो से दिल्ली का 20 दिसंबर 2024 का हवाई टिकट, भारत के विभिन्न शहरों की हवाई टिकटें, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान मिला। इस बैग को देख पुलिस और स्थानीय लोगों में कई सवाल उठने लगे हैं।

बैग किसका है? क्या है इसके पीछे की कहानी?

इस बैग के मिलने के बाद पुलिस के सामने अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर यह बैग किसका है और यह रायपुर में कैसे पहुंचा। क्या यह किसी विदेशी पर्यटक का खोया हुआ सामान है या फिर इसके पीछे कोई आपराधिक घटना छिपी हुई है? यह सवाल अब जांच का विषय बन गया है। बैग में मिले सामान से यह साफ है कि किसी व्यक्ति की यात्रा से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण सामान हो सकता है।

पुलिस की जांच में जुटी पुरानी बस्ती थाना

फिलहाल, पुरानी बस्ती थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस की कोशिश है कि वह जल्द से जल्द यह पता लगा सके कि बैग का असली मालिक कौन है और यह रायपुर में कैसे आया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बैग से जुड़े किसी आपराधिक मामले का तो कोई संबंध नहीं है।

रायपुर के इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा और सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर जब विदेशी पर्यटकों और उनके सामान से संबंधित मामले सामने आते हैं। अब पुलिस यह देखेगी कि क्या इस बैग के मिलने के पीछे कोई बड़ा मामला है या यह महज एक संयोग है।

Also Read: Khet Mein Ladki Se Rape: छत्तीसगढ़ में दरिंदगी! गांव के ही युवक लूट ली युवती की आबरू, इस बहाने खेत में बुलाकर दिया वारदात को अंजाम

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button