देश
Union Budget 2025: इस बार बजट में क्या सस्ता, देखें पूरी लिस्ट
Union Budget 2025: (Kya Sasta Kya Mehenga Updates) वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया, जिसमें लोगों को कुछ चीजों पर राहत मिली है. अब मोबाइल और भारत में बने कपड़े सस्ते हो जाएंगे. वहीं 36 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटेगी, जिससे दवाओं की कीमत भी सस्ती हो जाएगी.
जानिए क्या-क्या हुआ सस्ता
- मोबाइल और भारत में बने कपड़े सस्ते होंगे.
- इलेक्ट्रानिक गाड़ियां सस्ती होगी.
- मेडिकल उपकरण सस्ते हो जाएंगे.
- 36 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटेगी.
- एलईडी और स्मार्ट टीवी की कीमत सस्ती होगी.
- चमड़े से बने सामान सस्ते होंगे.
Also Read: बजट भाषण LIVE हिंदी में : देखिये देश का आम बजट, वित्त मंत्री पेश कर रही है बजट, देखिये सीधा प्रसारण