छत्तीसगढ़राजनीति

Vijay Sharma Bhupesh Baghel Controversy: PM आवास योजना पर छत्तीसगढ़ में छिड़ी खुली बहस की लड़ाई: चुनौती मंजूर! भूपेश बघेल बोले – “विजय शर्मा जी, मंच और समय तय कर लो”

Vijay Sharma Bhupesh Baghel Controversy: छत्तीसगढ़ की सियासत एक बार फिर गरमा गई है, और इस बार मुद्दा है – प्रधानमंत्री आवास योजना। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस नेताओं को खुली बहस की चुनौती दे डाली। बोले कि अगर हिम्मत है तो सामने आओ और योजना के आंकड़ों पर बहस करो। जवाब में कांग्रेस के दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो टूक कहा – “चुनौती स्वीकार है, मंच और समय तय कर लीजिए।”

भूपेश का पलटवार – ईंट का खर्च ही 1 लाख, घर कैसे बनेगा?

भूपेश बघेल ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक मकान के लिए 1.30 लाख रुपये मिलते थे, अब उसे घटाकर 1.20 लाख कर दिया गया है। “जब ईंट का ही खर्च एक लाख रुपये पहुंच रहा है, तो बाकी में क्या दीवार बनेगी या छत?” बघेल ने ये भी कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर पहले भी विधानसभा में आवाज उठा चुकी है।

विधानसभा में हो चुकी है मांग, आवास राशि बढ़ाने की बात

बघेल ने याद दिलाया कि कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने भी विधानसभा में यह मसला उठाया था और पीएम आवास की राशि को बढ़ाकर ढाई लाख रुपये करने की मांग की थी। उनका कहना है कि बढ़ती महंगाई और निर्माण लागत के चलते मौजूदा बजट में घर बनाना लगभग नामुमकिन है।

विजय शर्मा का दावा – 18 लाख घर दिए, बहस के लिए तैयार हूं

वहीं दूसरी तरफ मंत्री विजय शर्मा अपने रुख पर अडिग हैं। उन्होंने कहा – “हमने जो 18 लाख घर देने का वादा किया था, वो पूरा किया है। योजना को कैसे लागू किया गया, इसके आंकड़े हमारे पास हैं। कांग्रेस वाले जब कहें, जहां कहें, मैं बहस के लिए तैयार हूं।”

अब जनता को इंतज़ार – बहस होगी या फिर सिर्फ बयानबाज़ी?

इस मुद्दे ने सत्ता और विपक्ष के बीच तनातनी को एक बार फिर हवा दे दी है। भाजपा योजना की कामयाबी का ढोल पीट रही है, तो कांग्रेस उसे कागज़ी दिखावा बता रही है। अब देखना ये है कि क्या ये बहस वाकई जनता के सामने होगी या ये भी बाकी राजनीतिक ड्रामों की तरह कैमरे तक ही सिमट कर रह जाएगी।

Also Read: Indian-Pak War Controversy: भारत-पाक सीजफायर पर ट्रंप की घोषणा से गरमाई सियासत, भूपेश बघेल बोले – “यह देश का अपमान है”

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button