वीरेंद्र जोशी ने सनी लियोनी के नाम पर उठाया योजना का लाभ? वीडियो वायरल, पुलिस ने किया बड़ा एक्शन
बस्तर: Sunny Leone Mahtari Vandan Yojana: बस्तर जिले के तालुर गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जो छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना से जुड़ा हुआ है। यहां, बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम पर पिछले 10 महीनों से हर महीने 1,000 रुपये ट्रांसफर किए जा रहे थे। यह चौंकाने वाला खुलासा आरटीआई के जरिए हुआ है।
कैसे हुआ मामला उजागर?
आरटीआई के तहत जानकारी मिली कि एक खाते में ‘सनी लियोनी’ के नाम पर लगातार पैसे भेजे जा रहे हैं। मामला सामने आते ही बस्तर के कलेक्टर एस. हरीश ने तुरंत एक जांच टीम का गठन किया। टीम ने इस मामले की तह तक जाने के लिए तालुर गांव का दौरा किया।
जांच के दौरान यह पता चला कि गांव के युवक वीरेंद्र जोशी के आधार कार्ड और बैंक खाते का इस्तेमाल करके सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन योजना का फायदा उठाया जा रहा था।
पूछताछ में क्या निकला?
जांच टीम ने गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती कश्यप और आरोपी युवक वीरेंद्र जोशी से पूछताछ की। वीरेंद्र का कहना है कि उसका आधार और बैंक डिटेल्स का दुरुपयोग हुआ है। उसने यह भी दावा किया कि उसे इस पूरे मामले की कोई जानकारी नहीं थी।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने वीरेंद्र जोशी को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने में पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, कलेक्टर ने बताया कि दोषी पाए जाने पर वीरेंद्र जोशी के बैंक खाते को होल्ड किया जाएगा और जो भी रकम महतारी वंदन योजना के तहत निकाली गई है, उसे वापस वसूल किया जाएगा। साथ ही, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती कश्यप और तत्कालीन पर्यवेक्षक के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
वीरेंद्र जोशी का दावा
पुलिस पूछताछ में वीरेंद्र ने खुद को निर्दोष बताया है। उसका कहना है कि गांव में सनी लियोनी नाम की कोई महिला नहीं रहती। उसने कहा कि अगर सरकार को योजना की रकम वापस चाहिए तो वह इसे लौटाने के लिए तैयार है।
कलेक्टर की सख्त हिदायत
बस्तर कलेक्टर एस. हरीश ने कहा कि यह मामला शासन के साथ सीधी धोखाधड़ी का है। जांच पूरी होने के बाद एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। साथ ही, ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी योजनाओं की मॉनिटरिंग को और सख्त बनाया जाएगा।
यह मामला बताता है कि सरकारी योजनाओं में किस तरह से फर्जीवाड़ा किया जा सकता है। लेकिन अधिकारियों की सतर्कता ने इस गड़बड़ी को समय पर पकड़ लिया। अब देखना होगा कि इस पूरे प्रकरण में कौन-कौन दोषी साबित होता है और आगे क्या कार्रवाई की जाती है।