छत्तीसगढ़

CG Panchayat Election: पंचायत चुनाव का पहले चरण की वोटिंग कल, गांव-गांव में चुनावी जोश चरम पर!

CG Tristariya Panchayat Election 2025: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण (First Phase) 17 फरवरी 2025 को होगा। प्रदेश के 53 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में वोटिंग की पूरी तैयारी हो चुकी है। मतदान को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है, वहीं प्रत्याशी अंतिम समय तक प्रचार में जुटे हुए हैं।

गांव की सरकार चुनने की घड़ी

नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद अब प्रदेश में पंचायत चुनाव की बारी आ गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में नई सरकार के गठन के लिए यह चुनाव अहम है।

पहले चरण के लिए प्रचार अभियान थम चुका है, लेकिन उम्मीदवार अब डोर-टू-डोर कैंपेनिंग कर रहे हैं। वहीं, आगामी दो चरणों के लिए चुनाव प्रचार पूरे जोश में जारी है।

तीन चरणों में होगा मतदान

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव तीन चरणों में संपन्न होंगे। पहला चरण 17 फरवरी को होगा, दूसरा चरण 20 फरवरी और तीसरा चरण 23 फरवरी को होगा। खास बात यह है कि मतदान के अगले ही दिन मतगणना कर नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत:

  • जिला पंचायत के 433 पद,
  • जनपद पंचायत के 2973 पद,
  • ग्राम पंचायत (सरपंच) के 11,672 पद,
  • वार्ड (पंच) के 1,60,180 पदों पर मतदान होगा।

लाखों मतदाता करेंगे अपने हक का इस्तेमाल

इस चुनाव में कुल 1,58,12,580 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान के लिए राज्यभर में 31,041 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 7,128 संवेदनशील और 2,161 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र होंगे। सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं।

अब देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनाव में गांव की सरकार किसके हाथ में जाती है और किस पार्टी या उम्मीदवार को जनता का जनादेश मिलता है।

Also read: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव रिजल्ट 2025: भाजपा का कमल खिला, 10 में से 10 नगर निगमों पर कब्जा, जानिए कहां-कौन कितने वोट से जीते…

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button