छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान, जानिए वोटिंग की टाइमिंग और चुनाव की पूरी जानकारी

रायगढ़। CG Panchayat Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का पर्व चल रहा है. इसके तहत निकाय चुनाव पूरे हुए अब पंचायत चुनाव समाप्ति की ओर है. प्रदेश में 50 विकास खंडों में पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए रविवार को मतदान होगा. बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों के आठ मतदान केंद्रों के कर्मियों को हवाई मार्ग से पोलिंग बूथ तक पहुंचाया गया है.
तीसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी
तीसरे चरण में इन तीन विकासखंडों के 175 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा, जिसके लिए कुल 435 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से तमनार विकासखंड के 61 ग्राम पंचायतों में 142 मतदान केंद्र, घरघोड़ा के 42 ग्राम पंचायतों में 113 मतदान केंद्र और लैलूंगा के 75 ग्राम पंचायतों में 180 मतदान केंद्र होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल की देखरेख में मतदान दलों को सभी सामग्री वितरित की गई है।
नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटिंग की टाइमिंग:
राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सुबह 6.45 बजे से दोपहर 2 बजे तक और अन्य जगहों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. बस्तर के वे इलाके जो नक्सल हिंसा से प्रभावित है. वहां के मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. सिक्योरिटी फोर्स की संख्या बढ़ा दी गई है. सुकमा जिले में छह और नारायणपुर जिले में दो मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों को पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया.
मतदान की तिथियां और समय
मतदान 23 फरवरी को सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक होगा, जिसके बाद वोटों की गिनती की जाएगी।
मतदाता आंकड़े
तीसरे चरण के मतदान में कुल 2.18 लाख मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 1,06,760 पुरुष और 1,11,371 महिला मतदाता शामिल हैं। इस प्रकार:
- तमनार विकासखंड में 34,779 पुरुष और 35,946 महिला मतदाता,
- घरघोड़ा विकासखंड में 25,669 पुरुष और 27,650 महिला मतदाता,
- लैलूंगा विकासखंड में 46,312 पुरुष और 47,775 महिला मतदाता वोट डालेंगे।
अब, इन तैयारियों के साथ 23 फरवरी को मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सशक्त तरीके से संपन्न होने की उम्मीद है।
Also Read: बड़ी खबर: सेंट्रल जेल के बाहर जश्न मनाना पड़ा विधायक देवेंद्र यादव को भारी, 13 पर FIR दर्ज