भारत में महिलाओं के शराब सेवन के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. NFHS-5 (2019-20) के मुताबिक देशभर में सिर्फ 1% महिलाएं शराब पीती हैं, लेकिन कुछ राज्यों में ये दर कई गुना ज्यादा है.

भारत में महिलाओं में शराब सेवन का स्तर राज्य के अनुसार अलग-अलग है. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS-5) 2019-20 के अनुसार पूरे भारत में केवल 1% महिलाएं शराब का सेवन करती हैं. हालांकि कुछ राज्यों में ये प्रतिशत काफी ज्यादा है. आइए उन राज्यों पर नजर डालते हैं जहां महिलाओं में शराब सेवन की दर सबसे ज्यादा है.

यहां की सांस्कृतिक परंपराओं की वजह से 26% महिलाएं ऐल्कोहॉल का सेवन करती हैं. रिपोर्ट के अनुसार ये प्रतिशत देश में सबसे ज्यादा है.

अरुणाचल प्रदेश

सिक्किम राज्य में 16.2% महिलाएं घर में बनी शराब का सेवन करती हैं, जिससे ये राज्य देशभर में दूसरे नंबर पर है.

सिक्किम

राज्य की जनजातीय परंपराओं के चलते यहां 7.3% ऐल्कोहॉल शराब का सेवन करती हैं.

असम

यहां 6.7% महिलाएं शराब पीती हैं, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा है.

तेलंगाना

झारखंड की बात करें तो यहां करीब 6.1% महिलाएं शराब का सेवन करती हैं, जो पारंपरिक आदिवासी समाज का हिस्सा है.

झारखंड

यहां की 5% महिलाएं ड्रिंक करती हैं जो इस लिस्ट में एकमात्र केंद्रशासित प्रदेश है.

अंडमान और निकोबार

यहां 5% महिलाओं में शराब पीने की आदत पाई जाती है, जो सांस्कृतिक प्रभाव को दिखाती है.

छत्तीसगढ़

राज्य में केवल 0.21% महिलाएं शराब पीती हैं, जो देश के औसत से काफी कम है.

कर्नाटक