‘प्रसन्न हो…’,प्रेमानंद महाराज ने पूछा सवाल तो विराट कोहली ने दिया यह जवाब, देखें Video

विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया और इसके ठीक एक दिन बाद वो अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ आध्यात्मिक सफर पर निकल पड़े। इस दौरान दोनों को श्री राधा केलिकुंज आश्रम में संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं।

कोहली बोले- “हां, मैं खुश हूं”
जब विराट कोहली महाराज जी से मिले तो उन्होंने मुस्कुराते हुए सवाल किया—“प्रसन्न हो?” इस पर कोहली ने सहजता से जवाब दिया—“हां, मैं खुश हूं।” इसके बाद दोनों पति-पत्नी काफी देर तक महाराज जी से बातें करते नजर आए। विराट काफी गंभीरता से संत की बातें सुनते रहे और उनके चेहरे पर संतुष्टि का भाव साफ दिख रहा था।

आश्रम में तीन घंटे रुके विराट-अनुष्का
बताया जा रहा है कि विराट और अनुष्का करीब तीन घंटे तक आश्रम में रुके। उन्होंने प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया और उनके साथ कुछ वक्त बिताया। इस मुलाकात के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कोहली और अनुष्का बेहद शांत और संतुलित नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरे पर एक अलग ही शांति और संतोष दिखाई दे रहा है।
पहले भी ले चुके हैं आशीर्वाद, फॉर्म में लौटे थे कोहली
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब विराट कोहली प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे हों। इससे पहले भी जब कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, तब वे आश्रम पहुंचे थे। वहां से लौटने के बाद उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था और भारत को चैंपियन बनाया था।

टेस्ट करियर का हुआ शानदार अंत
कोहली ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपने 14 साल के टेस्ट करियर को अलविदा कहा। उन्होंने 123 टेस्ट मैच में 9,230 रन, 30 शतक और 31 अर्द्धशतक जड़े। उनके इस फैसले ने फैंस को जरूर चौंकाया, लेकिन इसके बाद उनके आध्यात्मिक रुख ने सबका ध्यान खींचा।
आध्यात्मिक सफर पर विराट और अनुष्का
विराट और अनुष्का को पिछले कुछ सालों में कई बार आध्यात्मिक स्थलों पर देखा गया है। इस साल जनवरी में भी दोनों अपने बच्चे के साथ वृंदावन आए थे और प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लिया था। इससे पहले 2023 में दोनों उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे और उससे पहले उत्तराखंड के नीम करोली बाबा के कैंची धाम की यात्रा कर चुके हैं।

विराट कोहली ने सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि अपने जीवन में भी संतुलन बनाए रखने की कोशिश की है। मैदान से बाहर उनकी यह आध्यात्मिक यात्रा बताती है कि वे किस तरह से अपने जीवन को संतुलित और शांति से भरपूर रखना चाहते हैं।