छत्तीसगढ़राजनीति

विधायक अजय चंद्राकर को थूकदान भेंट करने गए युकां; भाजपाई- कांग्रेसी आपस मे भिड़े हुई झूमाझटकी, वीडियो देखें…

कुरूद। युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश संगठन की आव्हान पर भाजपा कार्यालय या भाजपा विधायक को केटली थुक एवं पान दान करने पहुंचे कांग्रेसियों ने विधायक अजय चंद्राकर के समक्ष भाजयुमो कार्यकर्ताओं से बदसलूकी की जिसमे युकांइयों एवं भाजयुमो के मध्य झूमा झटकी हो गई। 

    गुरुवार को शाम साढ़े 04 बजे  25-30 की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार मरकाम विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत साहू ब्लॉक अध्यक्ष डुमेश साहू के नेतृत्व में नगर भ्रमण करते हुए भाजपा कार्यालय के सामने पहुंचे जहां उन्होंने मोदी सरकार, भाजपा और क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी के समय क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर कार्यालय में ही मौजूद थे। युवा कांग्रेसी जबरदस्ती कार्यालय में प्रवेश करना चाहते थे जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तब क्षेत्रीय विधायक ने कुछ युकांईयो को  कार्यालय में बुलाकर चर्चा करने का प्रयास किया और यूकां प्रभारी को गमछा भेंट करने का प्रयास किया तभी यूकांई गुस्से में आ गए।

वीडियो देखे…

युकां जिलाध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि हुए चोटिल:
 भाजपा विधायक अजय चंद्राकर को विधानसभा युकांअध्यक्ष देवव्रत साहू ने जबरदस्ती अपना पहना हुआ पसीने से लथपथ कांग्रेस का गमछा अजय चंद्राकर को फेककर पहनाने का प्रयास किया। हालांकि अजय चंद्राकर ने मना किया और उसके बाद यूंकाई जबरदस्ती करने लगे तब मौजूद पुलिसकर्मी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को दूर करने का प्रयास किया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षो में धक्का-मुक्की की नौबत आ गई जिसमें विधायक प्रतिनिधि कृष्ण कांत साहू भाजयुमो कार्यकर्ता किशोर कुर्रे के साथ-साथ युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार मरकाम को चोटें आई।

घटना के बाद दोनों पक्षो ने मांगी माफी:
   विदित हो कि विधायक अजय चंद्राकर अपने पूर्व कार्यक्रम के अनुसार शाम 4:00 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचे थे और वे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा में थे तभी यूंकाई कार्यालय के बाहर एवं कार्यालय के अंदर भी भाजपा सरकार और मोदी सरकार तथा क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। धक्का मुक्की के शांत होने के बाद क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर के साथ युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार मरकाम और उनके साथ आए प्रभारी भी भाजपा कार्यालय में बैठकर शांतिपूर्ण चर्चा किये एवं घटित घटनाक्रम की निंदा दोनों पक्षों द्वारा की गई और जिलाध्यक्ष द्वारा घटित घटना पर क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर से माफी मांगे जाने चर्चा है।

आंदोलन के लिए एसडीएम से नही ली थी अनुमति:
जानकारी मिल रही है कि युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित इस आंदोलन की अनुमति अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय से नहीं ली गई है और ना ही कोई सूचना उक्त कार्यालय को दी गई है जिससे मामला पेचीदा होता दिखाई दे रहा है और जानकारी मिल रही है कि युवा कांग्रेस द्वारा एक आवेदन इस आंदोलन के संबंध में पुलिस थाना कुरूद में दिया गया है।

युकांईयो का यह कृत्य निंदनीय है: अजय चंद्राकर
    इस संबंध में चर्चा करते हुए क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र में सभी को अपना विरोध प्रदर्शित करने का अधिकार है पर असभ्यता से किया जाने वाला आंदोलन हमेशा निंदनीय है और रहेगा कांग्रेसियों द्वारा धक्का-मुक्की किया जाना और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा संयमित व्यवहार करना दोनों ही दलों के विचारधारा और संस्कार को प्रदर्शित करता है उन्होंने बताया कि मैं तो युवा कांग्रेस द्वारा दिए जाने वाली भेंट को लेने के लिए तैयार था पर एकाएक झुमाझटकी  करना निश्चित रूप से निंदनीय है।

युकांईयो का आरोप विधायक के समक्ष भाजपाइयों ने की बदसलूकी
  कुरूद युकांईयो ने आरोप लगाया है कि विधानसभा में जिला प्रभारी पवन तिवारी और आकाश दीक्षित कृष्णा मरकाम जिलाध्यक्ष की उपस्थिति व विधानसभा अध्यक्ष  देवव्रत साहू के नेतृत्व में पान और थूकदान, चाय की केटली भेंट करने गए कुरूद विधायक पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के लोगो ने धक्कामुक्की और मारपीट की हैं। 
देवव्रत साहू ने अपने बयान में कहा है कि विधायक अजय चंद्राकर  द्वारा युवा कांग्रेस जिला धमतरी के सह प्रभारी को भाजपा के गमक्षा पहनाने की कोशिश की गई जिसके प्रतिक्रियात्मक स्वरूप युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत साहू द्वारा उन्हें तिरंगा गमक्षा भेट करने का प्रयास किया गया तो भाजपाई धक्का मुक्की और हाथापाई पे उतारू हो गए। डुमेश साहू ने कहा यह भारतीय जनता पार्टी की पुरानी रीति नीति है वे हमेशा से गोडसे को पूजते आये है और उनकी हिंसात्मक विचारधारा को अपनाये हुए है। जिला सह प्रभारी पवन तिवारी , अकाश दिक्षित और कृष्णा मरकाम ने कहा कि यह अमर्यादित और अशोभनीय कार्य भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को अपनाने वाले लोग ही ऐसा व्यवहार कर सकते हैं निश्चित रूप से हम जो घटना वहां घटित हुई है उसकी कड़ी निंदा करते हैं। 

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button