छत्तीसगढ़

दाएं बाएं के चक्कर मे कुरुद के दुकानों में हुई भारी भीड़; अब नियम में बदलाव करने फिर से विचार विमर्श शुरू

कुरुद। कोविड 19 कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु धमतरी जिला कलेक्टर द्वारा 12 अप्रैल से आज तक लगातार नए नए नियमों से कुरुद नगर के व्यापारी बेहद परेशान  हो अब आपसी झगड़े और नगर पंचायत के कर्मचारियों से हील हुज्जत और बदजुबानी जैसी हरकतों पर भी उतर आये है।खासतौर पर  सोमवार से जारी नए नियम आदेश दाय  बाय खोलने बन्द रखने की नियमों की नासमझी, या कहे खोलने की बराबरी के चलते न सिर्फ़ आपस मे लड़ भीड़ रहे बल्कि प्रशासनिक आदेश की जाँच करने वाले कर्मचारियों के साथ भी तालमेल नही बैठा पा रहे है।

जिस पर आज दाये बाएं के नियमों को लेकर फिर हुई कार्यवाही और बन रही परेशानी को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर से चर्चा करते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त की और समुचित समाधान और सामंजस्य लाने की बात कही । अध्यक्ष श्री चन्द्राकर ने व्यापारियों से चर्चा पर उनका अभिमत भी पूछा । जिस पर व्यापारियों ने सम्पूर्ण लॉक डाउन की तरह 1 दिन सारा मार्केट बन्द रहने और दूसरे  दिन सारी दुकानें खोले जाने दिये जाने पर अपनी सहमति जाहिर करते हुए, सोशल डिस्टेन्स और कोरोना संक्रमण से बचाव के हर उपाय का पालन करने की बात कही।  

नप अध्यक्ष तपन ने 1 दिन खुलने व 1 दिन बन्द रखने का दिया सुझाव

 ज्ञात हो कि लॉक डाउन के दूसरे चरण में जहाँ एक ओर पूरे जिले भर में शासन प्रशासन द्वारा दी गई रियायत के साथ बाजार खुले और बंद हुए । वही कुरुद नगर पंचायत में अध्यक्ष के आव्हान पर शानदार 5 दिन का सफलतापूर्वक सम्पूर्ण लॉक डाउन रख संक्रमण की गति को रोकने में कुरुद के व्यापारी एवम लोगो ने अपनी अच्छी  भूमिका अदा की। फिर दाये बाये के नए नियम में आ रही परेशानी को जब अध्यक्ष श्री चन्द्राकर को बताया ।

  उन्होंने जिलादण्डाधिकारी जे पी मौर्य से दुरभाष पर चर्चा करते हुए बताया कि कुरुद नगर में नए बाएं -दाये दुकान खोले जाने के नए नियम से न सिर्फ़ व्यापारी परेशान है , साथ ही दुकानों पर उमड़ रही भीड़ से सोशल डिस्टेंस के सारे प्रयास विफल हो रहे है। संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है । ऐसे में 1 दिन सम्पूर्ण लॉकडाउन और 1 दिन नियम कायदों,समयावली के साथ बाजार व दुकानों को खोलने दिया जाये। जिसके लिये कुरुद व्यापारी संघ भी सहमत है। जिस पर कलेक्टर श्री मौर्य ने जिले भर में जारी कोरोना प्रोटोकॉल को भविष्य में बदलाव लाए जाने पर इस सुझाव पर विचार करने की बात कही।

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button