BIG Breaking: सीनियर की गाली सुन भड़का आरक्षक ने दनादन दाग दी 20 गोलियां और ले ली ASI की जान, जांच में हुए कई खुलासे

रायपुर में ITBP कैंप में खौफनाक वारदात
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) के 38वीं बटालियन कैंप में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना घटी। आरक्षक सरोज यादव (32) ने अपने ही सीनियर अफसर ASI देवेंद्र कुमार दहिया (56) पर ताबड़तोड़ 20 गोलियां बरसाकर उनकी जान ले ली।
डांट से भड़का और कर दी गोलीबारी
बताया जा रहा है कि सुबह की परेड के दौरान ASI दहिया ने जवान सरोज यादव को डांट दिया था। इस पर गुस्साए आरक्षक ने इंसास राइफल से गोलियां चला दीं। कैंप में तैनात अन्य जवान जान बचाने के लिए जमीन पर लेट गए। गोलीबारी के बाद साथी जवानों ने किसी तरह आरोपी को काबू में कर रस्सी से बांध दिया और पुलिस को सौंप दिया।
पहले भी हो चुका था विवाद
सूत्रों के मुताबिक, तीन दिन पहले भी ASI देवेंद्र दहिया ने आरक्षक सरोज यादव को वर्दी (टर्नआउट) को लेकर फटकार लगाई थी। सोमवार सुबह भी उन्होंने जवान को इसी मुद्दे पर डांटा, जिससे वह तनाव में आ गया।
घर से निकला और ASI को मौत के घाट उतार दिया
डांट खाने के बाद सरोज यादव अपने घर गया, पत्नी से बात किए बिना नाश्ता किया और इंसास राइफल लेकर बाहर निकला। कैंप के पास ही उसे ASI देवेंद्र दहिया दिखे। ASI को लगा कि जवान माफी मांगने आया है, लेकिन तभी उसने अचानक अपनी राइफल तानी और माथे पर पहली गोली दाग दी। इसके बाद पीठ और सीने पर भी गोलियां बरसाकर उनकी जान ले ली।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
एएसपी कीर्तन राठौर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह करीब 9 बजे गोलीबारी की घटना हुई। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक और बैलिस्टिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि जवान डांट की वजह से नाराज था और गुस्से में उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।