
CG Panchayat Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान जारी है, लेकिन कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के चीता पाली गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सरपंच पद की प्रत्याशी तिलोत्तमा नगेसिया को मत पत्र में दिए गए उनके चुनाव चिह्न “ताला चाबी” के बजाय कोई और निशान छाप दिया गया। इसके कारण विवाद हो गया और मतदान प्रक्रिया लगभग दो घंटे तक प्रभावित रही।
मत पत्र में गलती को लेकर हुआ विवाद
मामला करतला ब्लॉक के चीता पाली गांव का है, जहां मतदान केंद्र पर सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रही तिलोत्तमा को यह महसूस हुआ कि उनके नाम के सामने गलत निशान छपा है। उन्हें “ताला चाबी” का चुनाव चिह्न आवंटित किया गया था, लेकिन मत पत्र में वह चिह्न नहीं था। तिलोत्तमा, उनके पति और समर्थकों ने इस पर विरोध जताया और आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझकर धोखा दिया गया है। इस विवाद के कारण मतदान केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ और मतदान प्रक्रिया दो घंटे तक रुक गई।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान
पंचायत चुनाव का पहला चरण बैलेट पेपर के माध्यम से हो रहा है। इस चरण में राज्य के 53 विकासखंडों में मतदान हो रहा है। इसमें 27,210 पंच, 3,605 सरपंच, 911 जनपद सदस्य और 149 जिला पंचायत सदस्य के लिए वोट डाले जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि इस चरण के अंतर्गत कई जिलों में मतदान चल रहा है, जैसे बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, कोरिया, और जशपुर जिले के विभिन्न विकासखंडों में मतदान हो रहा है।
चुनावी प्रक्रिया में सुधार की आवश्यकता
चुनावों के दौरान इस तरह की घटनाएं चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करती हैं और मतदान में देरी होती है। तिलोत्तमा नगेसिया और उनके समर्थकों के विरोध के बावजूद निर्वाचन आयोग ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस तरह की समस्याओं को भविष्य में कैसे हल करता है, ताकि मतदान प्रक्रिया निर्विघ्न रूप से पूरी हो सके।
Also Read: पंचायत चुनाव में प्रत्याशी का फोड़ दिया सिर, माहौल गरमाया