छत्तीसगढ़

भाजपा ने जारी की नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए प्रत्याशियों की सूची, देखें पूरी लिस्ट

रायपुर- Nagariya Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में 2025 के नगरीय निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में राजनांदगांव जिले के छुरिया, एलबी नगर और डोंगरगढ़ नगर पालिका के पार्षद प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।

गौरतलब है कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग 11 फरवरी को होगी और परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही पंचायत चुनाव भी तीन चरणों में होंगे, जिनके लिए मतदान 17, 20 और 23 फरवरी को होगा। पंचायत चुनाव के नतीजे क्रमशः 18, 21 और 24 फरवरी को आएंगे।

Nagariya Nikay Chunav 2025 BJP List: देखें पूरी लिस्ट

Loading...

Nagariya Nikay Chunav 2025 Date: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तिथियां

आचार संहिता 20 जनवरी से लागू हो चुकी है। नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू हो चुकी है और यह 28 जनवरी तक चलेगी। नाम वापसी की आखिरी तारीख 31 जनवरी तय की गई है। इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए होंगे।

वहीं पंचायत चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 फरवरी है। पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे, जिनकी तारीखें 17, 20 और 23 फरवरी निर्धारित की गई हैं, और उनके नतीजे 18, 21 और 24 फरवरी को घोषित होंगे।

Nagariya Nikaay Chunav 2025 Details: नगर निगम और पंचायत चुनाव की पूरी जानकारी

इस बार छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव होंगे। इन निगमों में अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर शामिल हैं। इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी चुनाव होंगे।

पंचायती चुनाव के तहत 433 जिला पंचायत और 2973 जनपद पंचायत पदों के लिए भी वोटिंग होगी। वहीं, ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 11,672 और वार्ड पंच पद के लिए 1 लाख 60 हजार 180 पदों पर चुनाव होंगे।

Also Read: जानिए क्या है “राम वन गमन पथ” घोटाला, जिसकी जांच करेगी विधायक अजय चंद्राकर की कमेटी

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button