छत्तीसगढ़

CG Board Result 2025 Date: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे को लेकर बड़ा अपडेट

CG Board Result 2025 Date:छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) अब रिजल्ट जारी करने की तैयारी में जुट चुका है। खबर ये है कि इस बार परीक्षा परिणाम मई के पहले सप्ताह में ही जारी कर दिए जाएंगे। यानी जो बच्चे बेसब्री से अपने नंबरों का इंतज़ार कर रहे हैं, उन्हें अब ज्यादा देर तक इंतज़ार नहीं करना होगा।

मूल्यांकन का काम हो चुका है पूरा

जानकारी के मुताबिक, 10वीं और 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन दो चरणों में किया गया था। राज्यभर के 36 केंद्रों पर यह काम संपन्न हुआ। दूसरे चरण की अंतिम तारीख 18 अप्रैल तय की गई थी। माशिमं की अध्यक्ष रेणु जी. पिल्ले और सचिव पुष्पा साहू ने खुद इसकी मॉनिटरिंग की। जहां धीमापन दिखा, वहां अधिकारियों ने मौके पर जाकर गति बढ़वाई।

इस बार खास बात यह रही कि मूल्यांकनकर्ताओं की संख्या बढ़ा दी गई थी, ताकि समय पर काम निपटे और किसी शिक्षक के अनुपस्थित रहने से मूल्यांकन का काम न रुके।

रिजल्ट की तैयारियों में तेजी

मूल्यांकन पूरा होने के बाद अब परिणाम तैयार करने का काम चल रहा है। बोर्ड की योजना है कि इस बार 9 मई से पहले ही नतीजे जारी कर दिए जाएं। पिछले साल यही नतीजे 9 मई को घोषित किए गए थे, जिसमें 10वीं का पास प्रतिशत 75.61% और 12वीं का 80.74% रहा था।

रिजल्ट के साथ ही हर साल की तरह इस बार भी टॉपर्स की अस्थायी प्रावीण्य सूची यानी मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी।

टॉपर्स को अब तक नहीं मिला इनाम

एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है — पिछले साल टॉप करने वाले मेधावी छात्रों को अब तक उनका प्रोत्साहन पुरस्कार नहीं मिला है। वजह? प्रोत्साहन योजना के नामकरण में देरी। अब सरकार ने इस योजना को ‘स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना’ से बदलकर ‘पं. दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना’ कर दिया है।

उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही इन टॉपर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें, 2024 में 10वीं में रिकॉर्ड 73 और 12वीं में 23 छात्र टॉप टेन में आए थे। इन सभी को डेढ़ लाख रुपए की नगद राशि दी जानी थी, जो अब तक रुकी हुई है।

Also Read:CM निवास घेराव को लेकर कांग्रेस की बड़ी तैयारी, दीपक बैज ने रणनीति पर की बैठक

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button