कुरुद। कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को चिकित्सकों के साथ ही भाजपाई भी प्रेरित कर रहे है। सोमवार को कुरूद भाजपा के कोषाध्यक्ष आदर्श चंद्राकर के साथ भाजपाईयों ने 65 लोगो को सिविल अस्पताल कुरुद पहुंचाकर टीकाकरण करवाया।
श्री चंद्राकर ने बताया कि देश को कोरोना मुक्त कराने के लिए सभी को कोरोना की डोज लगवाना जरूरी है। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर 60 साल से ऊपर व 45 साल से ऊपर बीमार व्यक्तियों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित कर रहे है। साथ ही सिविल अस्पताल मे हेल्प डेस्क भाजपा की ओर से लगाई गई हैं, जहां सुबह नौ से शाम पांच बजे कार्यकर्ता बैठकर और रजिस्ट्रेशन कराकर लोगों को जागरूक कर रहे है। कोरोना के टीके लगवाने वालों का हौसला भी बढ़ा रहे है। बीएमओ डा. यू एस नवरत्न ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूर्णत: सुरक्षित है। नागरिक कोरोना की वैक्सीन जरूर लगवाएं। इस अवसर पर भाजयुमो महामंत्री हिमांशु साहू, बूथ अध्यक्ष प्रीतम साहू, केदारनाथ चंद्राकर, कार्यकर्तागण लक्ष्मीनारायण सेन, परमानंद चंद्राकर, कृष्णकुमार चंद्राकर, भीष्म साहू, देवराम साहू, गजेंद्र साहू, पूर्णानन्द साहू, नरसिंग साहू आदि उपस्थित थे।
कोरोना टीका लगवाने वालो का किया अभिनन्दन
प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय आह्वान पर सभी के लिए कोरोना से बचाव हेतु मुफ्त टीका का लाभ दिलाने हेतु भारतीय जनता पार्टी कुरूद के युवाओं ने कोरोना टीकाकरण के लिए आये बुजुर्गों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री प्रभात बैस, आई टी सेल भाजपा के संयोजक कमलेश चंद्राकर, अनुप यादव, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता केशव चंद्राकर, वंश खत्री, आई.टी.सेल मंडल सहसंयोजक सोमप्रकाश सिन्हा आदि नें किया। अस्पताल की ओर से डॉ दीवान सहित सहयोगी स्टॉफ मौजूद रहे।