CG NEWS: गणतंत्र दिवस के दिन अर्धनग्न अवस्था में मिली युवती की लाश, दुष्कर्म कर हत्या की आशंका

सक्ती- देश भर में आज गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर प्रदेशों के सक्ती जिले में एक 22 वर्षीय युवती की घर के पीछे स्थित बाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है, वही उक्त लाश को देखकर आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है। इधर सूत्रों कि माने तो युवती अपने दादा-दादी के साथ रहती थी वहीं आज बाड़ी में उसका शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी है। वही शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद सक्ती पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी हुई है, इस मामले में पुलिस कि माने तो प्रथम दृष्टया मामला रेप कर हत्या का लग रहा है जांच के बाद घटना की सच्चाई सामने आएगी.
Also Read: रायपुर में अवैध संबंध बना काल, मां-बेटी का मर्डर कर नाबालिग की लाश से किया रेप