
रायपुर। CG Vidhansabha Budget Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल के दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को कई सवालों का जवाब देने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। खाद्य मंत्री दयालदास बघेल और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े दोनों ही विधायकों के सवालों से घिरे रहे, लेकिन मंत्री राजवाड़े को सबसे अधिक परेशानी तब हुई जब विधायक अजय चंद्राकर ने उनपर सवाल दागे।
अजय चंद्राकर ने उठाया सवाल, मंत्री निरुत्तर हो गईं
Kurud MLA Ajay Chandrakar: विधायक अजय चंद्राकर ने महिला एवं बाल विकास मंत्री से एक सवाल पूछा, जिसमें उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों ने एक ही सवाल के जवाब में दो अलग-अलग जानकारी दी है। एक ही सवाल के जवाब में प्रतिवेदन और परिशिष्ट में भारी अंतर था। विधायक चंद्राकर ने मंत्री से पूछा कि ऐसा क्यों हुआ? इस सवाल पर मंत्री राजवाड़े पूरी तरह से निरुत्तर हो गईं और कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाईं।
विधानसभा अध्यक्ष ने किया हस्तक्षेप, मंत्री को दी सलाह
Minister Lakshmi Rajwade: मंत्री राजवाड़े के जवाब न देने के बाद, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने हस्तक्षेप किया और विधायक अजय चंद्राकर से कहा, “आप जैसे विद्वान सदस्य को इस प्रकार सवाल पूछने की आवश्यकता नहीं है। मंत्री नई हैं, इसलिए छोटे-छोटे सवाल पूछिए।” इस पर विधायक चंद्राकर ने विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि वे छोटे सवाल पूछेंगे और फिर उसी अंदाज में सवाल करने लगे।
विधायक चंद्राकर का सवाल: दिव्यांगजनों के लिए योजनाओं का सही क्रियान्वयन नहीं
विधायक अजय चंद्राकर ने इस दौरान दिव्यांगजनों के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि बैकलॉग भर्ती हो या समाज कल्याण विभाग के जरिए योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति, दोनों ही मामलों में कार्य सही तरीके से नहीं हो रहा है।
इस दौरान सदन में एक हलचल मच गई, लेकिन अध्यक्ष ने स्थिति को संभालते हुए सभी को शांत कराया।
Also Read: महतारी वंदन योजना पर सदन में हंगामा, 3971 आवेदकों के खाते में एक बार भी नहीं गयी किस्त