रायपुर। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने विधानसभा सत्र में आज अनुपूरक बजट के दौरान सत्ता पक्ष घेरकर सनसनी फैला दिया। उन्होंने बजट की लिखित प्रति में गलत आंकड़े दिए गए हैं। इसमें 16 करोड़ लिखा है और चर्चा 1600 करोड़ पर कराने की बात हो रही है बता आंकड़ों के प्रति सरकार का ध्यान आकृष्ट किया और सवाल किया कि गलत आंकड़ों पर बजट में चर्चा कैसे शुरू होगी।
श्री चंद्राकर का आरोप है कि लिखित बजट की प्रतियां बांटी गई है उसमें 16 करोड़ लिखा है जबकि सरकार सोलह सौ करोड़ का अनुपूरक बजट पर चर्चा कराना चाहती है। जिसका बृजमोहन, शिवरतन शर्मा के साथ नेताप्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने समर्थन किया।
इस पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि आंकड़े सुधार कर पढ़ लीजिए। इस पर भाजपा के विधायकों ने आपत्ति दर्ज कराई। सिंहदेव ने भी भाजपा विधायकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन भाजपा विधायक अड़े रहे। सरकार को घेरते रहे।
मंत्री मोहम्मद अकबर ने माना कि कि प्रिंटिंग त्रुटिवश मीटिंग होने के चलते बजट में 1600 करोड़ छप गया है बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक ने भी इसे गंभीर गलती माना। विपक्ष की मांग थी कि 1 मिनट का स्थगन दे दें, उसके बाद मुख्यमंत्री आए और इस पर व्यवस्था देकर चर्चा शुरू कराएं लेकिन अध्यक्ष की आसंदी पर बैठे उपाध्यक्ष मनोज मंडावी ने इसे मानने से इनकार कर दिया। इस ओर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हो हल्ला मचता रहा। सीएम भूपेश बघेल भी आईएएस सुब्रत साहू से सुझाव लेते रहे।
बता दे कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज अनुपूरक बजट प्रस्ताव पेश करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में तृतीय अनुपूरक बजट रखना चाहा तो विपक्ष ने गंभीर चूक का मामला उठाया है।