
Mahakumb Prayagraj Road Accident: प्रयागराज में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के 10 लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे, तभी उनकी बस और बोलेरो की टक्कर हो गई। इस हादसे में हुई मौत के बाद मृतकों के परिजनों का बुरा हाल हो गया है। 2 दिनों बाद उनके शव को कोरबा लाया गया, जहां परिजनों का ग़म छुपाना मुश्किल हो गया।
एक साथ निकली 10 लोगों की अंतिम यात्रा
कोरबा में जैसे ही शव पहुंचे, वहां का माहौल गमगीन हो गया। एक साथ 10 लोगों की अर्थी उठते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पूरी क़रीब के लोग और स्थानीय लोग शोक में डूब गए थे। इस दुखद अवसर पर श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन सहित भाजपा और कांग्रेस के कई नेता मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचे और दुख जताया।
मंत्री ने मृतक परिवारों के लिए की वित्तीय मदद की घोषणा
मंत्री लखनलाल देवांगन ने शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात करते हुए प्रत्येक मृतक के परिवार को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने यह भी बताया कि वे मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे, ताकि मृतकों के परिवारों को अतिरिक्त सहायता मिल सके। साथ ही शासन की ओर से मिलने वाली नियमित सहायता राशि को भी शीघ्र परिवारों को देने का आश्वासन दिया।
यह हादसा न केवल मृतकों के परिवारों के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक गहरा शोक लेकर आया है। स्थानीय प्रशासन और सरकार शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव मदद देने का प्रयास कर रही है।